भरभरा कर गिरी 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत

0
156


कोलकाता। दक्षिण कोलकाता के मेटियाब्रुज इलाके में सोमवार भोर के वक्त एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई। बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि हजारी मोल्ला बागान, गार्डन रीच, मेटियाब्रुज़, केएमसी वार्ड नंबर 134 में एक 5 मंजिला इमारत (अवैध रूप से निर्मित) ढह गई है। इस इलाके को कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम का ‘गढ़’कहा जाता है। अधिकारी ने मुख्य सचिव, गृह सचिव और कोलकाता पुलिस आयुक्त से पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन टीम को चल रहे बचाव और राहत अभियान में शामिल करने का आग्रह करते हुए पोस्ट किया। गार्डन रीच इलाके में रविवार रात इस निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत गिरने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी मेटियाब्रुज में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने की जगह पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। डब्ल्यूबी फायर और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस के अनुसार, 2 मौतों की सूचना मिली है और अभी तक 13 लोगों को बचाया गया है। अभी भी बचाव अभियान जारी है। कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि अभी भी मलबे में और लोग फंसे हो सकते हैं। उन्हें बचाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हकीम ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here