हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से 45 लोग बहे, 13 की मौत

0
117


शिमला। हिमाचल प्रदेश में श्रीखंड के पास समेज और बागी पुल के पास बुधवार की रात बादल फटने से 45 लोग बह गए। आपदा प्रभावित क्षेत्र में बचाव कार्य जारी है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की 14वीं बटालियन के कमांडेंट बलजिंदर सिंह ने कहा कि बचाव कार्यों में कोई देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ की टीमों को इस साल अच्छी तरह से तैयार करके हिमाचल प्रदेश भेजा गया था। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह तक 13 शव बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि सर्च टीम ने अब तक 13 शव बरामद किए हैं। चार शव पहले बरामद किए गए थे। दस और लोग लापता थे, और हमें अब तक 9 शव मिले हैं। एक व्यक्ति अभी भी नहीं मिला है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बचाव अभियान जारी रहे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here