4 नेशनल अवॉर्ड विनर, आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की खुदकुशी

0
391


मुंबई। जानेमाने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने मंगलवार देर रात खुदकुशी की। उन्होंने मुंबई के नजदीक करजत में अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाई। उनके मैनेजर ने बताया कि देसाई ने करीब 3 बजे आत्महत्या की। उनकी उम्र 58 साल थी। वे अपना ज्यादातर वक्त इसी स्टूडियो में बिताते थे। नितिन ने हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों के सेट डिजाइन किए थे। उन्हें चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। आखिरी बार उन्होंने पानीपत फिल्म के लिए काम किया था। नितिन देसाई बॉलीवुड के फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने कई भव्य और आलीशान सेट तैयार किए हैं। उन्होंने लगान, देवदास, जोधा अकबर, मिशन काश्मीर, हम दिल दे चुके सनम, स्वदेश और प्रेम रतन धन पायो, खारी जैसी फिल्मों का सेट डिजाइन किया था । देसाई को चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। देसाई को साल 2000 में हम दिल दे चुके सनम और 2003 में देवदास के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशक के राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जा चुका है। कर्जत के विधायक ने महेश बल्दी ने नितिन देसाई की मौत की वजह आर्थिक तंगी बताई है। विधायक ने कहा कि नितिन देसाई मेरे विधानसभा के निवासी थे । वे कई दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। शायद इसी वजह से उन्होंने सुसाइड किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here