December 1, 2023देहरादून। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस की संवृद्धि और विकास मेरा मुख्य लक्ष्य है।आज यहां पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, अभिनव कुमार ने समस्त जनपद प्रभारियों, सेनानायकों, एवं परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में बैठक की। सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस, पुलिस उप महानिरीक्षक, पी/एम द्वारा समस्त उत्तराखण्ड पुलिस परिवार की ओर से नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक को शुभकामनाएं दी गयी। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस की संवृद्धि और विकास मेरा मुख्य लक्ष्य है। सकारात्मक दृष्टिकोण एवं मनोभाव के साथ एक टीम की तरह हमें काम करना है। मैं आपको पूर्ण समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए यहां पर हूँ। मेरा प्रयास रहेगा कि सभी अधिकारियों को फील्ड में काम करने का अवसर मिले। अन्य राज्यों एवं अर्धसैनिक बलों के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों को ध्यान में रखते हुए हम अपने जनपद एवं वाहिनी प्रभारियों को वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों में और अधिक मजबूत करेंगे। आप अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं सर्म्पण से करें, यही मेरी आपसे अपेक्षा है। हम सबको मिलकर उत्तराखण्ड पुलिस को नई उचाईयों पर ले जाना है। बैठक के दौरान कार्मिक, अपराध एवं कानून व्यवस्था अनुभागों की समीक्षा कर अभिनव कुमार द्वारा दिशा—निर्देश दिये गये कि उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड शासन को प्रेषित सभी प्रस्तावों की ठोस पैरवी की जाएगी। चतुर्थ श्रेणी के पदों को आरक्षी ट्रेडमेन से पद नामित किये जाने का प्रयास किया जाएगा तथा समस्त जनपद एवं वाहिनी प्रभारी कार्मिकों के एसीआर व एचआरएमएस के डेटा को शत प्रतिशत ऑनलाइन फीड कराना सुनिश्चित कर लें साथ ही जमानत एवं पेरोल पर आये अभियुत्तQों की निगरानी और उनकी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखें। मासिक अपराध गोष्ठी में जेल अधीक्षकों को भी आमंत्रित करें और उनसे भी सूचनाओं का आदान—प्रदान करें। एसटीएफ भी सीमावर्ती राज्यों की जेलों से जमानत एवं पेरोल पर आये अभियुत्तQों की नियमित निगरानी करें। निरोधात्मक कार्यवाहियां प्रोएक्टिव पुलिसिंग को दर्शाती है। इस पर विशेष फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्धटना सम्भावित क्षेत्रों का चिन्हिकरण वहां रोड साइनेंज और पुलिस कर्मियों को नियुत्तQ किया जाये तथा सम्बन्धित विभागों एवं हितधारकों के साथ समुचित समन्वय स्थापित कर प्रिवेन्टिव ट्रैफिक मेनेजमेन्ट के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर लें।
December 1, 2023सरकार सिलक्यारा से मजदूरों को बाहर निकालने को भी मना रही है ईवेंट की तरहः माहरा देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस सिलक्यारा टनल से मजदूरों को बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रैट होल माइनर्स तथा बचाव में लगे सभी तकनीकी कर्मियों को सम्मानित करेगी। जबकि कांग्रेस विधायक उन्हे एक माह के वेतन प्रदान करेगे।यह बात आज कांग्रेस भवन में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल द्वारा कही गयी। उन्होने कहा कि आज सरकार सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को 17 दिनों बाद बाहर निकालने का खुद श्रेय ले रही है। जबकि आगर मशीनों के खराब हो जाने के बाद सुरंग में उतरे रैट होल माइनर्स की मजदूरों को बाहर निकालने में अहम भूमिका रही है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस रैट होल माइनर्स को विशेष तौर पर इस कार्य के लिए बधाई देती है। उन्होने कहा कि सिलक्यारा की घटना क्यों हुई यह एक जांच का विषय है। उन्होने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या इसकी कार्यदायी कम्पनी इसकी लगातार मानिटरिंग कर रही थी या नही? उन्होने कहा कि सरकार को इस हादसे के बाद 14 दिनों तक सफलता नहीं मिली जबकि रैट माइनर्स द्वारा कुछ ही दिनों में इस साहासिक कार्य को पूरा कर मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सरकार सिलक्यारा से मजदूरों को बाहर निकालने को भी ईवेंट की तरह मना रही है। जबकि सरकार को इस टनल हादसे से सबक लेना चाहिए और निर्माण में लगी कम्पनियों को इसकी सुरक्षा के कड़े निर्देश देने चाहिए। उन्होनेे कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक इस अभियान में लगे रैट होल माइनर्स सहित सभी तकनीकी कर्मियों को सम्मानित करेगी साथ ही उन्हे एक माह का वेतन प्रदान करेगें। उन्होने कहा सिलक्यारा हादसे से यह भी पता चल गया कि सरकार और आपदा प्रबन्धन के पांच प्लान, भारी मशीनरी और करोड़ों रूपये से जो काम नहीं हो पाया उस मिशन में अंतिम सफलता रैट होल माइनर्स अन्य तमाम श्रमिक तथा तकनीकि कर्मियों के कारण मिली है। वहीं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गादियाल ने कहा है कि सीएम टनल से मजदूरों को बाहर निकालने का भी खुद श्रेय ले रहे है। जबकि इस अभियान में सभी रेस्क्यू टीमों की सहभागिता है।
December 1, 2023परिजनों व ग्रामीणों का रिजार्ट में हंगामा परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप रिजार्ट मालिक और मैनेजर पुलिस हिरासत में उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के एक रिजार्ट में संदिग्ध स्थिति में फांसी के फंदे पर लटके मिले युवती के शव को लेकर परिजनों और ग्रामीण ने घटना को लेकर भारी हंगामा किया तथा रिजार्ट मलिक वह मैनेजर को पीट डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा रिजार्ट मालिक और मैनेजर को हिरासत में ले लिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर संगम चटृी के काफलो गांव स्थित एक रिजार्ट में यह घटना सामने आई है। रिजार्ट के कर्मचारियों द्वारा फोन पर जानकारी दी गई कि रिजार्ट में काम करने वाली युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवती रिजार्ट के पास के गांव की रहने वाली थी। सूचना पाकर पुलिस के साथ—साथ परिजन भी मौके पर पहुंच गए जिनके साथ कुछ अन्य ग्रामीण भी थे। युवती को फांसी पर लटका देखकर ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। क्योंकि युवती के पैर जमीन पर टिके हुए थे। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि उनकी बेटी बिना किसी कारण आत्महत्या नहीं कर सकती, उनका कहना है कि उसकी हत्या की गई।आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने रिजार्ट के मालिक और मैनेजर के साथ जमकर मारपीट की, फिलहाल पुलिस ने मालिक और मैनेजर को हिरासत में ले लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार युवती लगभग एक साल से रिजार्ट में काम कर रही थी ग्रामीणों से पूछताछ में उन्होंने कहा है कि वह एक समझदार और अच्छी लड़की थी कभी उसके बारे में किसी ने कोई ऐसी बात नहीं सुनी। पूछताछ में यह भी पता चला है कि वह कल बाजार भी गई थी फिर बीती रात ऐसा क्या कुछ हुआ कि उसकी हत्या कर दी गई या फिर उसने आत्महत्या कर ली।पुलिस ने रिजार्ट में लगे सीसीटीवी को अपने कब्जे में ले लिया है तथा रिजार्ट के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि राज्य के रिजार्ट में तमाम तरह के अनैतिक काम होते हैं। अभी ऋषिकेश के रिजार्ट में काम करने वाली अंकिता की हत्या के बाद अब उत्तरकाशी के इस रिजार्ट में एक लड़की की इस तरह से जान जाना यही बताता है कि रिजार्ट में काम करने वाली लड़कियंां और महिलाएं कतई भी सुरक्षित नहीं है। घटना की सूचना पाकर सीओ उत्तरकाशी भी मौके पर पहुंच गए थे तथा समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण और परिजन भी रिजार्ट में ही हंगामा कर रहे थे। पुलिस का कहना है की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
December 1, 2023देहरादून। मुख्य सचिव एसएस संधू ने एफआरआई में पहुंच ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।आज यहां मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन एस. एस. संधू ने एफआरआई परिसर पंहुचकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, अतिथियोें के आवागमन हेतु रूट प्लान एंव कार्यक्रम परिसर में स्थापित हो रही सिटिंग व्यवस्था, जलपान, भोजन, पार्किंग स्थल सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य पूर्ण कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि आवागमन रूट सहित समस्त व्यवस्थाओं को सुगम बनाया जाए। इस दौरान मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ले आउट के अनुरूप सभी कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानको के दृष्टिगत तथा प्रोटोकॉल के अनुरूप इवेंट से संबंधित लेआउट प्लान, इंटरनल व एक्सटर्नल प्लान, मूवमेंट प्लान, फूड कोर्ट, इनॉग्रेशन हॉल आदि को सुव्यवस्थित रूप से स्थापित करें। निरीक्षण के दौरान सचिव डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम, सचिव पंकज पांडे, आईजी गढवाल के.एस नग्याल, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका, डीजी इंडस्ट्री रोहित मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
December 1, 2023पांच लाख से अधिक की नगदी व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद उधमसिंहनगर। लाखों की लूट का मात्र एक घंटे में ही खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को पांच लाख से अधिक की नगदी व लूट में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार बीते रोज मन्नु सिंह राना पुत्र जगदीश सिंह राना निवासी बिचपुरी खैराना नानकमत्ता द्वारा थाना नानक में तहरीर देकर बताया गया था कि चीकाघाट पुल के पास सिसईखेडा मे बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा उनकी बाइक रोककर तथा डरा धमकाकर रूपयो से भरा बैग जिसमे 5 लाख 94 हजार रूपये थे को लूट लिया गया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लुटेरो की तलाश शुरू कर दी गयी। मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये छेवीं पातशाही गेट से अंदर रास्ते से लगभग 200 मीटर पर आगे से बाइक सवार दो लोगों जो हेलमेट पहने हुये थे, पीड़ित द्वारा दोनों को तस्दीक करने पर घेरकर पकड़ लिया। जिनके पास से 4 लाख 75 हजार की नगदी, दो मोबाइल व कुछ बैंक पास बुक व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी। पूछताछ में उन्होने अपना नाम बलजिन्दर सिंह (18) पुत्र रमेश सिंह निवासी सिद्धानवदिया थाना नानकमत्ता व कुलविन्दर सिंह (19) पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पंडरी थाना सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर बताया। बताया कि हमने एक पीड़ित को बैंक ऑफ बड़ौदा सितारगंज से पैसा निकालते हुये देख लिया था, हम बैक से ही इसके पीछे लग गये थे, चीकाघाट पुल के पास हमने इसकी बाइक रोककर इसे धमका कर इसके पास मौजूद बैग जिसमें रूपये रखे हुए थे लूट लिया और फरार हो गये। बताया कि लूटे गये रूपयो को हमने बिडौरा गांव में सुखबिन्दर पुत्र जरनैल सिंह निवासी बिडौरा मझोला के घर पर बटवारा किया तथा लूटी गयी धनराशि में से एक लाख रूपये व एक चैक बुक हमने सुखबिन्दर को दी है। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ग्राम विडौरा मझौला में छापेमारी कर सुखबिन्दर सिंह के कब्जे से एक लाख रूपये व एक चैकबुक बरामद किया। जिन्हे न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया है।
December 1, 2023नैनीताल। सड़क दुर्घटना में देर शाम एक बाइक के खाई में गिर जाने से जहंा बाइक सवार एक होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं दूसरा होमगार्ड गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल जवान को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहंा उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।खनस्यू थानाध्यक्ष मोहन सिंह राणा ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम में चल रहे प्रशिक्षण से वापस लौट रहे होमगार्ड का जवान 28 वर्षीय दीपक पनेरु पुत्र त्रिलोक चंद्र पनेरु अपने साथी जवान के साथ हल्द्वानी आया था। वह बाइक से अपने घर डालकन्या जा रहा था, अचानक बड़ोन चमोली गांव के पास चटृान से बाइक नीचे गिरने पर दीपक पनेरु की मौत हो गई है। घटना रात 8 बजे की बताई जा रही है। होमगार्ड जवान दीपक पनेरु के दो बच्चे हैं और वह धारी तहसील के अंतर्गत तैनात है, ऐसे में उसके परिजनों में मातम का माहौल है, जिला प्रशासन और थाना खनस्यू मामले की जांच कर रहा है। इस घटना में होमगार्ड के दूसरे जवान मदन चंद्र बहुगुणा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार जारी है।