November 6, 2025शराब पीने के लिए खर्च हुए रुपयों को लेकर हुआ था झगड़ा साथी मजदूर ने ही झगड़े के बाद हत्या को दिया अंजाम हरिद्वार। अक्टूबर माह में हुई राजमिस्त्री की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने राजमिस्त्री के साथी मजदूर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब पीने को लेकर हुए खर्च रूपयों के चलते हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था।जानकारी के अनुसार बीती 14 अक्टूबर को शाहजहाँपुर उ.प्र. निवासी नारद ने कोतवाली नगर हरिद्वार में तहरीर देकर बताया था कि उसके भाई रामनिवास जो कि पेशे से मिस्त्री था, कि दिनाँक 14 अक्टूबर को निर्माणाधीन मकान के अन्दर मृत्यु हो गयी हैं व उन्हे शक है कि उनके भाई की हत्या कि गयी है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज क जांच शुरू कर दी गयी।मामले के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी करते हुए मृतक के साथ काम कर रहे सतेन्द्र पुत्र सोहनवीर निवासी ग्राम खटकी थाना परिक्षितगढ जिला मेरठ उ.प्र. हाल पता हरिहर चौक के पास सप्तऋषि कोतवाली नगर हरिद्वार नामक व्यक्ति को बीती रात बन्धा रोड हरिद्वार से हिरासत में लिया गया।पूछताछ पर उसने बताया कि वह और मृतक निर्माणाधीन मकान में मिस्त्री का काम कर रहे थे। काम के दौरान दोनों के बीच जान पहचान हुयी साथ में छुटृी के बाद रोज रायवाला जाकर शराब पीने का सिलसिला शुरु हुआ। बताया कि 14 अक्टूबर को ठेकेदार द्वारा ईनाम के रुप में 500 रुपये मिलने पर मृतक के हिस्से में 300 रुपये तथा उसके हिस्से में 200 रुपये आए। रायवाला से दारु पीकर दोनों जब वापस निर्माणाधीन मकान पर लौटे तो ईनाम के रुपयों के बँटवारे को लेकर दोनों में बहस इतनी बढ़ गयी कि दोनों आपस में गाली गलौच व मारपीट पर उतारू हो गए। मारपीट के दौरान आरोपी ने मृतक की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने उसे हत्या की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहंा से उसे जेल भेज दिया गया है।
November 6, 2025हरिद्वार। तंबाकू,बीडी,सिगरेट के गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। इसके साथ ही गोदाम मालिक का 24 वर्षीय पुत्र आग में झुलसने से गंभीर घायल हो गया जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया।घटना रात दो बजे की बताई गई है जब पश्चिमी अम्बर तालाब स्थित बीड़ी,सिगरेट एवं तम्बाकू के गोदाम में अचानक से आग लग गई। गोदाम स्वामी रजनीश कुमार पुत्र धीरज कुमार और उनका 24 वर्षीय पुत्र कुणाल पुत्र रजनीश पुंडीर जो कि गोदाम में ही निवास करते हैं वह आग में फंस गए। शोर शराबा सुनकर लोग घटना स्थल की ओर दौड़े और पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल कुणाल को पुलिस की मदद से सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। मौके पर रास्ता एवं गली संकरी होने के कारण बड़ा फायर टैंकर घटनास्थल तक नहीं पहुंच पा रहा था तत्काल ही मिनी हाई प्रेशर टेंडर को मौके पर बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका और एक कमरे को जलने से भी बचा लिया।
November 6, 2025राज्य स्थापना की रजत जयंती पर ‘पूर्व सैनिक सम्मेलन’ का उद्घाटन हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना की रजत जयंती पर पूर्व सैनिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड की वीरता और समर्पण उत्तराखण्ड की पहचान है।आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर हल्द्वानी के एम.बी.पी.जी. कॉलेज प्रांगण में आयोजित ‘पूर्व सैनिक सम्मेलन’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेशभर से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, वीरांगनाओं एवं उनके परिजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्यमंत्री ने उपस्थित पूर्व सैनिकों पर पुष्पवर्षा कर राज्य निर्माण व राष्ट्र सेवा में उनके योगदान के लिये सभी का अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का हर परिवार गर्व से कह सकता है कि उसके घर से कोई न कोई भारत माता की सेवा में समर्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड वास्तव में वीरभूमि है, जहाँ की माटी में ही राष्ट्रभक्ति और बलिदान की भावना रची—बसी है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के पुनर्गठन और सुदृढ़ीकरण की घोषणा करते हुए कहा कि विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि हर सैनिक परिवार तक योजनाओं का लाभ सहज रूप से पहुँच सके। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पौड़ी में जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों एवं आवासीय भवनों के पुनर्निर्माण का कार्य किया जाएगा, जिससे पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद सैनिकों की नारियों को आवासीय भवन निर्माण हेतु दी जाने वाली सहायता राशि को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी में सैनिकों के 150 बच्चों के लिए एक आधुनिक छात्रावास का निर्माण किया जाएगा, जिससे सैनिक परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित आवासीय सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि आज की वीर नारियों और वीरांगनाओं का सम्मान केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड का पंचम धाम, सैन्य धाम का शीघ्र लोकार्पण किया जाएगा। वीरता पदक प्राप्त सैनिकों को निशुल्क बस यात्रा की सुविधा दी गई है तथा प्रदेश सरकार द्वारा अब तक 22 हजार से अधिक सैनिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में छात्रावास निर्माण हेतु गन्ना सेंटर के समीप 6.4 हेक्टेयर भूमि का चिन्हांकन किया जा चुका है और मुख्यमंत्री द्वारा इसका शिलान्यास शीघ्र किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महेन्द्र भटृ, विधायक बंशीधर भगत, रामसिंह कैड़ा, डॉ. मोहन बिष्ट, मेयर गजराज बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीपा दरम्वाल, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा राज्य मंत्री नवीन वर्मा, सुरेश भटृ, अनिल कपूर (डब्बू), शंकर कोरंगा, कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत, डीएम ललित मोहन रयाल, एसएसपी मंजूनाथ टीसी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
November 6, 2025देहरादून। मसूरी—देहरादून मार्ग पर कोल्हुखेत के पास आज सुबह बाइक के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से जहंा पिता की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं उसका बेटा गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर दोनो को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहंा घायल की हालत चितांजनक बनी हुई है।जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह करीब दस बजे की है। दो लोग देहरादून से पेंट पुताई के काम के लिए मसूरी जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा खाई में बाइक गिरी हुई थी। और एक घायल पहाड़ी पर फंसा हुआ था और दूसरे की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने घायल को निकालकर अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान असवाक अहमद(40) पुत्र फारूक अहमद, निवासी रायपुर अधोईवाला के रूप में हुई है। घायल फैजान अहमद(14 ) पुत्र असवाक अहमद का उपचार जारी है।
November 6, 2025उत्तरकाशी। घास लेने जंगल गयी महिला पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहंा चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है।मामला भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत हिना गांव का है। जानकारी के अनुसार आज सुबह एक महिला अंबिका देवी पत्नी अंकित असवाल घास लेने के लिए जंगल में गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि साथ में गई महिलाओं के अनुसार अंबिका देवी ने अचानक भालू को देखा और जान बचाने के लिए नीचे की ओर भागने लगी और भालू ने महिला पर हमला कर दिया जिससे महिला पहाड़ी से नीचे गिर गई और महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं घटना के बारे में जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली तो ग्रामीण और परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल लाया लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी फिलहाल महिला के पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है।
November 6, 2025बिहार। विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान लखीसराय मेंं आज उपमुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला हो गया और काफिला विवाद में घिर गया। हालांकि पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर उनके काफिले को बाहर निकाला लेकिन क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।दरअसल आज सुबह जब विजय सिन्हा खोरियारी गांव पहुंचे तभी अचानक गांव में मौजूद कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। भीड़ ने मुर्दाबाद के नारे लगाए, चप्पलें फेंकीं और काफिले पर पत्थरबाजी की कोशिश की। इस दौरान वहां अफरा—तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों को हालात संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गए। हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री के काफिले को सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, भीड़ ने सिन्हा की गाड़ी के सामने नारेबाजी शुरू कर दी।उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा जब अपने निर्वाचन क्षेत्र के खोरियारी गांव का दौरा कर रहे थे, तो राजद समर्थकों ने उनकी गाड़ी घेर ली। राजद समर्थकों ने विजय सिन्हा के काफिले पर चप्पलें फेंकी, पत्थर और गोबर फेंका और मुर्दाबादष्के नारे लगाए। घटना के बाद उपमुख्यमंत्री ने एसपी से फोन पर बात की।