15 हजार का ईनामी दिल्ली से दबोचा

0
179


देहरादून। उत्तराखंड के इनामी अपराधियों की धर पकड़ हेतु कई राज्यों में चलाये जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ को कल देर रात एक और सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे एक शातिर 15 हजार के ईनामी को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की कई टीमे अलग—अलग राज्यों में छापेमारी कर रही है। बताया कि इस क्रम में एक 15 हजार का ईनामी शातिर अपराधी सुधीर कुमार पुत्र दलीप सिंह निवासी पूरनपुर थाना जसपुर, जनपद उधम सिंह नगर से वाँछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा 15000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि फरार चल रहा उक्त ईनामी सुधीर कुमार मॉडल टाउन थाना क्षेत्र दिल्ली में छिप कर रह रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ द्वारा कल देर रात दिल्ली के मॉडल टाउन थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजपुरा क्षेत्र में छापेमारी कर इस शातिर ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी की गयी है। जो गुड मंडी राजपुरा थाना मॉडल टाउन दिल्ली में एक किराए के मकान में छिपकर रह रहा था।
उन्होने बताया कि पकड़े गए इनामी अपराधी के द्वारा मार्च 2022 में हरिराज सिंह पुत्र भगवंत सिंह निवासी ग्राम पूरनपुर थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर के साथ लाठी—डंडों से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। जिसके संबंध में थाना जसपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पकड़े गए इनामी अपराधी के विरुद्ध पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
बता दें कि एसटीएफ द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के तहत अब तक एक माह के दौरान ईनामी अपराधियों की यह 11वीं गिरफ्तारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here