देहरादून । निश्चित तौर पर यह सुनकर कोई भी चौंक सकता है कि पांच व दस रूपये की मिलने वाली चाय की कीमत 15 लाख भला कैसे हो सकती है? और 15 लाख रुपए की चाय भला कौन पी सकता है। लेकिन यह सच है कि इन दिनों पश्चिम बंगाल के एक विधायक मदन मित्रा चाय बेच रहे हैं और उन्होंने इस चाय की कीमत 15 लाख रखी है। यही नहीं उनकी 15 लाख की चाय पीने वालों की भी कोई कमी नहीं है। दरअसल टीएमसी विधायक इस 15 लाख की चाय के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनके बारे में कहा जाता है कि वह बचपन में ट्रेन में चाय बेचते थे को अपना वह वायदा याद दिलाने के लिए किया जा रहा है जिसमें उन्होंने विदेशों में जमा काला धन वापस लाने और सभी गरीबों के खाते में 15—15 लाख रूपये डालने की बात कही थी।