February 18, 2025हरिद्वार। दिनांक 16-02-25 को वादी रोमिश कुमार, जन सम्पर्क अधिकारी विधायक आदेश चौहान 26 बी०एच०ई०एल० रानीपुर, हरिद्वार, उत्तराखण्ड द्वारा थाना बहादराबाद पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल न0 9871933657 व 9220386406 से दिनांक 14-02-2025 को विधायक आदेश चौहान को फोन कर स्वयं को केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह जी का पुत्र बताते हुए पैसो की मांग करने के सम्बंध में थाना बहादराबाद पर मु0अ0स० 102/25 धारा 308(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल सीओ ज्वालापुर के निकट पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।कप्तान द्वारा प्रकरण प्रधानमंत्री कार्यालय व माननीय गृहमंत्री भारत सरकार से जुडा होने के कारण पूरे मामले पर शुरू से नजर बनाकर रखी और एसपी सिटी एवं संबंधित पर्यवेक्षक अधिकारियों से समय-समय पर मामले की जानकारी ली एवं खुलासे के लिए गठित टीमों से स्वयं वार्ता की जिसके सफल परिणाम, “सफलता के रूप में” सामने आए।गठित पुलिस टीमों द्वारा मोबाईल नंबरों के सीडीआर, आईएमईआई व समय-समय पर बदल रही लोकेशन का गहराई से विवेचन करते हुए गाजियाबाद व दिल्ली में एक के बाद एक, कई ठिकानों पर थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में लगातार दबिश दी। लगातार दबिश एवं अलग-अलग टीमों को मिल रही छोटी बड़ी लाभदायक सूचनाओं (लीड) को आपस में जोड़ते हुए पुलिस टीमों द्वारा कल दिनांक 17-02-25 की देर शाम अभियुक्त प्रियांशु पन्त को दिल्ली से घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ दबोचा गया।अभियुक्त प्रियांशु ने पैसों की तंगी व लग्जरी लाइफ के चलते अपने अन्य दो साथियों उवेश अहमद व गौरवनाथ के साथ मिलकर कुछ बड़ा करने का प्लान बनाया जिससे एक झटके में मोटी कमाई हो जाए लेकिन तेजतर्रार हरिद्वार पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।जानकारीनुसार उन्होंने रूद्रपुर विधायक शिव अरोडा व नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्य को भी फोन कर पैसे की डिमाण्ड की थी। जिनके विरूद्ध कोतवाली नैनीताल व कोतवाली रूद्रपुर में भी अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।उवेश अहमद को रुद्रपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसको “वारंट बी” पर हरिद्वार लाया जाएगा।अभियुक्त गौरवनाथ वर्ष 2024 में खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में सचिव बताकर विधायक से पैसों की डिमांड करने पर नासिक से जेल भी जा चुका है।अभियोग में दौराने विवेचना धारा 3(5), 308(7), 319(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। प्रकरण प्रधानमंत्री कार्यालय व माननीय गृहमंत्री भारत सरकार से जुडा होने के कारण पूरे मामले पर हरिद्वार पुलिस के साथ-साथ अन्य जांच एजेंसीज की भी कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।हरिद्वार सीआईयू एवं थाना बहादराबाद पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता स्थानीय जनता द्वारा कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सधे हुए नेतृत्व एवं कार्यशैली की प्रशंसा की गई।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–1- प्रियांशु पंत पुत्र बसन्त बल्लभ पंत उम्र 19 वर्ष मूल निवासी सिमाल गांव बेरीनाग जनपद बागेश्वर उत्तराखण्ड हाल निवासी 1085 ए-ब्लाक जीडी काँलोनी मयूर विहार थाना गाजीपुर पूर्वी दिल्ली (ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू से स्नातक)बरामदगीघटना में प्रयुक्त मोबाइल एप्पल कम्पनी रंग कालावांछित अभियुक्तः-1- उवेश अहमद2- गौरवनाथपुलिस टीम-थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश सिंह राठौड़ 1- उ0नि0 यशवीर सिंह नेगी 2- हे0कानि0 217 देशराज 3- कानि0 938 बलन्त सिंह 4- कानि0 नरेन्द्र (CIU हरि0)
February 18, 2025देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी सदर/प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग हरिगिरि ने आज जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने पंजीकरण कक्ष, वार्ड, दवाई काउंटर, चन्दन लैब कांउटर, आशाघर सहित परिसर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी। उप जिलाधिकारी ने दवाई कांउटर के निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय लगने वाली समुचित दवाई की लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए साथ ही निर्देशित किया कि जो दवाई उपलब्ध हैं व नही हैं के स्टाॅक के सम्बन्ध में विवरण तलब किया। उन्होंने पंजीकरण कक्ष में उपस्थित कार्मिको की संख्या एवं उपस्थिति की जानकारी प्राप्त की वहीं डय्टी में उपस्थित महिला/पुरूष जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही कांउटर पर लगे लोगों की सहायता करते हुए व्यवस्थित रूप से कतार लगाने में सहयोग के निर्देश दिए। चिकित्सालय में चंदन लैब कांउटर पर कार्मिकों की स्थिति जानी तथा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को फर्म के कार्मिकों की संख्या बढाने को फर्म को निर्देशित करने को कहा। चन्दन पैथोलाॅजी लेब के कार्मिकों का शिफ्टवार रजिस्टर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चन्दन लैब के कार्मिकों से मरीजों की जांच की स्थिति एंव रिपोर्ट के सम्बन्ध में जानकारी साथ ही उपस्थित लैब के कार्मिकों को निर्देशित किया कि मरीजों की जांच रिपोर्ट का प्रिन्ट निकालकर रखें ताकि मरीजों को रिपोर्ट साफ्ट के साथ-2 हार्डकापी मरीजो एंव उनके तीमारदारों की दी जाए ताकि उन्हें भटकना न पड़े। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन ब्लड बैंक एवं हिलांस आउटलेट का निरीक्षण कर कार्य प्रगति देखी तथा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। चिकित्सालय में पार्किंग निर्माण के सम्बन्ध में आरईएस के अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ मनोज शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ यशपाल सिंह चैहान, डाॅ दिनेश चैहान, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजू सब्बरवाल, डीपीओ डीएस नेगी।
February 18, 2025देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल ने अपनी शिकायतों केे निस्तारण हेतु जिला कार्यालय में आने वाले आगन्तुकों के परिवहन के लिए ‘‘सारथी’’ की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्मय से अपनी फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों को सम्बन्धित कार्यालयों तक पंहुचाया जा रहा है। अधिकतर मामले बजुर्गों से प्रताड़ना के प्राप्त हो रहें, जिन्हे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बने सीनियर सिटीजन सेल के लिए भेजे जातें हैं। इसी प्रकार बुजुर्गों की कुछ शिकायत सीडीओ आफिस तथा अन्य कार्यालयों की होती हैं। वरिष्ठ नागरिक दिव्यांग शिकायकर्ताओं को ‘सारथी’ के माध्यम से सम्बन्धित कार्यालयों को भेजकर शिकायतों का निस्तारण किया जाता है। अब तक लगभग 15 फरियादियों को गंतव्य स्थल तक पंहुचा चुका है। जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम एंव अन्य कार्यदिवस में अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में आने वाले फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित कार्यालय को ‘‘सारथी’ वाहन के माध्यम से भेजा जाता है। इससे जहां फरियादियों को भटकना नही पड़ता वहीं उनकी शिकायतों के समाधान के लिए त्वरित एक्शन लिए जा रहे हैं।
February 18, 2025नैनीताल। सड़क दुर्घटना में देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर कार सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया जहंा चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि एक का उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार देर रात मंडी पुलिस चौकी को एक ट्रक चालक ने सूचना दी कि बरेली रोड, तीनपानी मंडी के पास एक स्विफ्ट कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिसमें तीन लोग फंसे हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने कटर की मदद से कार को काटकर घायलों को बाहर निकालाऔर अस्पताल पहुंचाया जहंा चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया है। मृतको की पहचान संजीव कुमार चौबे निवासी छती उडेरा, बागेश्वर और गौरव जोशी निवासी विलौना, बागेश्वर के रूप में हुई है, जबकि हिमांशु कुमार निवासी बागेश्वर गंभीर रूप से घायल हैं, जिसका इलाज चल रहा है। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि दुर्घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि अज्ञात वाहन की पहचान की जा सके। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।
February 18, 2025अभिभाषण के दौरान सदन में हंगामा सीएम धामी ने विपक्ष को दी नसीहत प्रदर्शन कर रहे विधायकों को पुलिस ने उठाया देहरादून। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आज उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है। विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भारी हंगामा किया जिसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक—झोंक हुई तथा विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया। वहीं सदन के बाहर सशक्त भू कानून के मुद्दे पर विपक्ष के विधायक और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया।आज सुबह जैसे ही 11 बजे बजट सत्र की शुरुआत हुई और राज्यपाल गुरूमीत सिंह द्वारा अपना अभिभाषण पढ़ना शुरू किया गया तो विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियाें का ब्यौरा देते हुए कहा कि राज्य सरकार निरंतर राज्य के विकास के लिए कार्य कर रही है जिसके परिणाम स्वरुप सभी क्षेत्रों में राज्य का तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा बिना पक्षपात और भेदभाव के सभी धर्म, संप्रदाय और क्षेत्र के लिए काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा राज्य में जो यूसीसी कानून लागू किया गया है वह सभी के लिए समान अधिकारों की पैरोकारी करता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है कि उत्तराखंड देश का यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन चुका है।राज्यपाल द्वारा जब सरकार की उपलब्धियाें का ब्यौरा दिया जा रहा था तब सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा मेज थपथपाकर स्वागत किया जा रहा था वहीं विपक्ष भी इस दौरान अभिभाषण के कई तथ्यों पर आपत्ति जाता रहा था। इस हंगामे के बीच राज्यपाल अपना अभिभाषण पढ़ते रहे तथा संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। हंगामा इतना बढ़ गया कि विपक्ष ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी। स्पीकर ऋतु खंडूरी ने रोकने का प्रयास किया तो विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया। अभिभाषण के बाद स्पीकर द्वारा सदन की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।उधर नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष ही सदन की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहता है। विपक्ष कतई भी यह नहीं चाहता है कि सदन की कार्रवाई न चले। उन्होंने कहा कि हम सदन की कार्य अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सत्ता में बैठे लोग ही विपक्ष के सवालों से बचना चाहते हैं उनका उद्देश्य सिर्फ बजट पारित कराना और संसदीय कार्य निपटाना रहा है।उधर राज्य में सशक्त भू कानून की मांग को लेकर सदन के बाहर धरने पर बैठे विधायक भीमलाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ कानून लाने का झांसा दे रही है। जनता को गुमराह कर रही है। धरना प्रदर्शन कर रहे भीमलाल आर्य को पुलिस धरने से उठाकर ले गई। नेता विपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि हम सार्थक मुद्दों पर सरकार से सवाल करना चाहते हैं लेकिन सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं देना चाहती। ऐसे में सदन की कार्यवाही कैसे चल सकती है। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी विपक्ष को शांतिपूर्ण ढंग से सदन की कार्यवाही चलने देने की नसीहत दी है।
February 18, 2025अपने पूरे कार्यकाल में विवादों में घिरे रहे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार आज सेवानिवृत हो जाएंगे। उनकी सेवा निवृत्ति से एक दिन पूर्व केंद्र सरकार द्वारा अपने द्वारा बनाये गये चुनाव आयोग में आयुक्तों की नियुक्ति के लिए बनाई गई नई व्यवस्था के तहत डा. ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त कर दिया गया है। खास बात यह है कि चुनाव आयोग में आयुक्तों की नियुक्तियाें को लेकर विपक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जो निष्पक्षता की मांग की गई थी तथा सरकार पर चुनाव आयोग अपने नियंत्रण में रखने का जो आरोप लगाया गया था उस पर 19 फरवरी यानी कल सुनवाई की जानी है लेकिन इससे पूर्व ही मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कर दी गई है। वर्तमान सरकार द्वारा बनाई गई व्यवस्था के तहत मुख्य न्यायाधीश जो नियुक्ति समिति के सदस्य हुआ करते थे की व्यवस्था को समाप्त करते हुए प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री और नेता विपक्ष को इस समिति में रखा गया है। सीधे सपाट शब्दों में इस बदलाव के जरिए सत्ता पक्ष नें आयुक्तों की नियुक्ति पर अपना पूर्ण नियंत्रण कर लिया गया है। नेता विपक्ष जो इस समिति के तीसरे सदस्य होते हैं उनका सदस्य होना न होना कोई मायने नहीं रखता है न उनकी राय का कोई औचित्य रह जाता है तीन सदस्यीय इस समिति में सत्ता पक्ष के दो सदस्य जो भी फैसला लेते हैं वही मान्य होता है। कल भी यही हुआ नेता विपक्ष राहुल गांधी इस मुख्य चुनाव आयुक्त की निर्वाचन प्रणाली की बैठक में शामिल जरूर हुए लेकिन पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के सामने इस पर फैसला 2—1 से सरकार के पक्ष में होना पहले से तय था। राहुल गांधी तो इस बैठक में सिर्फ अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए ही गए हुए थे और उन्होंने किया भी वही। उन्होंने चुनाव आयोग जैसी सबसे महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक संस्था के आयुक्तों की नियुक्तियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए अगर निर्वाचन आयोग के आयुक्त की नियुक्तियां निष्पक्ष नहीं होगी तो चुनाव भी निष्पक्ष नहीं हो सकते हैं। यह भी पूर्व निर्धारित था कि उनकी बात को कोई तवज्जो पीएम मोदी और गृहमंत्री द्वारा नहीं दी जानी है। हुआ भी वैसा ही और डा. ज्ञानेश कुमार को मुख्य आयुक्त नियुक्त कर दिया गया है। सवाल यह है कि अगर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल 19 फरवरी को उनकी नियुक्ति असवैधानिक ठहरा दिया जाता है जैसा कि इलेक्टोरल बांड के मामले में हुआ था तब क्या होगा लेकिन सत्ता पक्ष को इसकी कोई परवाह नहीं है क्योंकि उसने जो करना है सो करना ही है। डा. ज्ञानेश कुमार लंबे समय से गृहमंत्री अमित शाह के अधीन आने वाले मंत्रालयों में काम कर चुके हैं तथा अमित शाह के साथ उनके करीबी रिश्ते रहे हैं। भले ही राजीव कुमार जो अब पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त होने वाले हैं उनके जाने के बाद भी निर्वाचन आयोग का कार्य प्रणाली पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। चुनाव आयुक्तो में एक एस.एस. संधू है जो उत्तराखंड में मुख्य सचिव पद से सेवा निवृत होकर आयोग के सदस्य बनाए गए है। बात अगर लोकतंत्र, संविधान और निर्वाचन आयोग की की जाए तो निर्वाचन आयोग के पास तो संवैधानिक अधिकार है उनमें एक सशक्त लोकतंत्र की व्यवस्थाएं बनाए रखने की ताकत और क्षमता है। निर्वाचन आयोग का निष्पक्ष होना ही निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की गारंटी होता है। जिसके बिना लोकतंत्र कभी मजबूत नहीं हो सकता।