मोदी के 10 साल, देश का स्वर्ण कालः योगी

0
71
  • देश की हर समस्या कांग्रेस की देन
  • तीसरी बार फिर से मोदी सरकार

हल्द्वानी। उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए आए भाजपा के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हल्द्वानी में भाजपा प्रत्याशी अजय भटृ के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जितनी समस्या है वह सब कांग्रेस की देन है जिनका समाधान करने में भाजपा की केंद्र सरकार निरंतर जुटी हुई है।
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल को देश का स्वर्ण काल बताते हुए कहा कि बीते 10 सालों में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम किए गए हैं। देश में विकास का जो इंफ्रास्टें्रक्चर तैयार किया गया वह अकल्पनीय है। पूरे देश में सड़कों और रेलमार्गों से लेकर हवाई यातायात सुविधा का विकास हुआ है वहीं स्वास्थ्य व शिक्षा से लेकर सामाजिक व राष्ट्रीय सुरक्षा का एक मजबूत ढांचा तैयार किया जा चुका है। हमारी सुरक्षा पंक्ति मजबूत हुई है तथा अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है।
उन्होंने आतंकवाद, नक्सलवाद, जातिवाद व सांप्रदायिक दंगों से लेकर महंगाई और भ्रष्टाचार जैसी तमाम समस्याओं के लिए कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में तुष्टिकरण की राजनीति व जातिवाद की राजनीति के जरिए समाज को बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद की समस्या कांग्रेस की देन थी। उन्होंने कहा कि हमने कश्मीर से धारा 370 को हटाने का काम किया क्या वह काम कांग्रेस कर सकती थी। उन्होंने तीन तलाक का जिक्र करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस ऐसा कर सकती थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर न इच्छा शक्ति थी न हिम्मत थी। वह देश में दो विधान और दो निशान चाहती थी लेकिन हमने एक विधान एक निशान की व्यवस्था की है।
उन्होंने यूसीसी लाने के लिए उत्तराखंड की सरकार और सीएम धामी की तारीफ की। उन्होंने अपराधियों की शरण स्थली उत्तराखंड बनने के बारे में कहा कि हम अब उन्हें इस काबिल ही नहीं छोड़ेंगे कि भाग कर उत्तराखंड तक आ सके और देवभूमि को अपवित्र कर सके। उन्होंने कहा कि इन दिनों भ्रष्टाचारियों व दुराचारियों पर संकट काल आया हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर वह विकास व राष्ट्रीय तथा सामाजिक सुरक्षा को बनाए रखना चाहते हैं तो तीसरी बार फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 के पार जाकर मोदी की सरकार बनाएं उन्होंने सांसद व मंत्री अजय भटृ के काम की भी सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here