क्या मंत्रियों से डरता है कोरोना?

0
479

हरिद्वार/देहरादून। भले ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर रोज लोगों से अपील कर रहे हैं कि उन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद भी किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी है और सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क लगाना जरूरी है। लेकिन उनकी बातों को भाजपा के नेता और मंत्री भी कितनी गंभीरता से लेते हैं? इसकी बानगी आज हरिद्वार में काबीना मंत्री रेखा आर्य के कार्यक्रम में देखने को मिली। जहां काबीना मंत्री रेखा आर्य ने खुद तो मास्क लगा ही नहीं रखा था कार्यक्रम में अधिकांश महिलाएं और लोग बिना मास्क लगाए दिखे, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की तो खुली धज्जियां उड़ाई गई।
आज हरिद्वार में नवजात बच्चों व प्रसूता महिलाओं के लिए शुरू की गई महालक्ष्मी योजना के तहत सहायता किट वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें बाल एवं महिला कल्याण मंत्री रेखा आर्य भी पहुंची थी तथा भाजपा विधायक आदेश चौहान भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में सौ लाभार्थियों को सहायता किट का वितरण उनके द्वारा किया जाना था। कार्यक्रम में महिला और बच्चों की अच्छी खासी भीड़ थी। पहले यह कार्यक्रम ऑडिटोरियम में रखा जाना था लेकिन फिर इसका स्थान बदल दिया गया जहां कार्यक्रम संपन्न हुआ वहां जगह बहुत कम थी और भीड़ काफी अधिक, जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग तो धरी की धरी रह गई। खास बात यह थी कि इस कार्यक्रम में मौजूद काबीना मंत्री ने खुद तो मास्क लगा ही नहीं रखा था तमाम अन्य महिलाएं भी बिना मास्क के दिखी। मीडिया द्वारा जब उनसे कोरोना नियमों के उल्लंघन पर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि मैंने दोनों वैक्सीन डोज ले रखी है। यहां जो लोग आए हैं उनके भी वैक्सीन लग चुकी है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आपने भी वैक्सीन ले रखी है जब आप सुरक्षित है तो मैं भी सुरक्षित हूं। सवाल यह है कि क्या कोरोना के नियम कानून सिर्फ आम आदमी के लिए ही बने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here