उधमसिंह नगरः कुल 40 प्रतिशत गंभीर अपराध के मुकदमों में हुई सजा

0
62


वर्ष 2023 मेें गंभीर अपराधों के 70 मुकदमों में सजा, 107 में रिहाई

उधमसिंहनगर। वर्ष 2023 में जिला उधमसिंह नगर के न्यायालयों ने कुल 9107 अपराधिक मुकदमोें का फैसला किया हैै तथा भारतीय दंड संहिता के गंभीर अपराधों (सत्र न्यायालय) वाले मुकदमोें में 40 प्रतिशत यानि 70 मुकदमों में सजायेें हुई हैै जबकि 107 मुकदमोें में रिहाई हुई हैै। इस बात का खुलासा सूचना अधिकारी कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) को संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के तहत हुआ है।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने अभियोजन निदेशालय से वर्ष 2023 में मुकदमों में सजा व रिहाई सम्बन्धी विवरणों की सूचना मांगी थी। जिसके उत्तर में संयुत्तQ निदेशक अभियोजन कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी ने अपने पत्रांक 86 से सम्बन्धित विवरण की फोटोे प्रतियां उपलब्ध करायी गयी है। नदीम कोे उपलब्ध सूचना के अनुसार वर्ष 2023 में भारतीय दंड संहिता के सत्र न्यायालय में विचारण योग्य गंभीर मुकदमोें (हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार आदि) के 188 मुकदमें निर्णीत हुये जिसमें 70 मुकदमों में सजा हुई है जबकि 107 मुकदमों में रिहाई हुई हैै अर्थात अभियोजन व पुलिस अपराध को साबित करनेे में सफल नहीं हुये हैैं। इस अवधि में 11 ऐसे मुकदमें क्वैश/दाखिल दफ्तर भी हुये हैै। सजा का प्रतिशत 40 प्रतिशत है। अन्य अधिनियमोें के अन्तर्गत सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय गंभीर मुकदमोें में सजा का प्रतिशत 83 है। 2023 में ऐसे 910 मुकदमें निर्णीत हुये है जिसमें 704 मुकदमोें में सजा हुई हैै तथा 149 मुकदमोें में अपराध साबित नहीं हुये है व रिहाई हुई है। ऐसे 57 मामले दाखिल दफ्तर/क्वैैश हुये हैै। उपलब्ध सूचना के अनुसार वर्ष 2023 में अधीनस्थ न्यायालयोें (मजिस्ट्रेटोें आदि के न्यायालयोें) में भारतीय दंड संहिता केे अपराधों केे 645 मामलों में सजा हुई है जबकि 196 मामलोें में रिहाई हुई है। इस अवधि में 613 मुकदमों में राजीनामा हुआ है तथा 282 मामले दाखिल दफ्तर/क्वैैश हुये हैै। 1 मुकदमा शासन द्वारा वापस लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर में विचाराधीन शीतल जोशी के विरूद्ध थाना जसपुर में दर्ज एफ.आई.आर. संख्या 228/2017 से सम्बंधित फौजदारी वाद संख्या 227/2018 धारा 353/332/504//506 का मुकदमा न्यायालय की सहमति से लोक हित के आधार पर वापस लिया गया है। अन्य अधिनियम के अन्तर्गत अधीनस्थ न्यायालयोें द्वारा विचारणीय मुकदमोें में 4138 मामलों में सजा हुई है जबकि 185 मामलोें में रिहाई हुई हैैं। 30 मामले दाखिल दफ्तर/क्वैैश हुये हैै। सजा वाले मामलों में मोटर वाहन अधिनियम सहित अन्य अधिनियम के चालान व जुर्माने के मामले भी शामिल होते हैं। उपलब्ध विवरण केे अनुसार 2023 के र्प्रारंभ में जिला उधमसिंह नगर के सत्र न्यायालयों में 2640 मुकदमें लम्बित थे जोे वर्ष के अन्त में बढ़कर 3193 रह गये जबकि इस अवधि में 1651 नये मामले दायर हुये हैं। 2023 केे प्रारंभ में जिले के अधीनस्थ न्यायालयों में अपराधों के कुल 27902 मुकदमें लम्बित थे जो वर्ष के अंत में बढ़कर 31161 होे गये जबकि इस अवधि में 11268 नये मुकदमें दायर हुये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here