अमिताभ के बंगले पर बम की सूचना निकली फर्जी

0
536

मुंबई । मुंबई पुलिस को मिले एक गुमनाम फोन कॉल ने पूरे राज्य में हलचल मचा दी है। पुलिस को मुंबई के तीन बड़े रेलवे स्टेशन और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले को बम से उड़ाने की धमकी भरे कॉल मिले हैं। जिसके बाद से मुंबई पुलिस के हाथ पांव फूल गए। लिहाजा पुलिस ने इन सभी जगहों पर सुरक्षा इंतजामात को और बढ़ा दिए हैं। धमकी भरा यह फोन आने के बाद पुलिस व सुर​क्षा एजेंसियों की टीमें रात में ही जांच-पड़ताल में जुट गईं। हालांकि, पड़ताल में धमकी भरा कॉल फर्जी निकला। मुंबई क्राइम ब्रांच की सीआईयू (क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट) ने बताया कि, इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को फर्जी कॉल किए जाने के संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है, जिसमें मुंबई में चार अलग-अलग स्थानों पर बम रखे जाने की बात कही गई थी। मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, जिन चार स्थानों पर बम होने की बात कही गई थी, उन सभी स्थानों पर जाकर चेकिंग की गई…लेकिन बम निरोधक दस्ते और जीआरपी की टीम को कहीं भी बम नहीं मिला। ​इस तरह जांच में यह फर्जी कॉल निकला। उन्होंने कहा कि, कॉल मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल पर आया था। जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि, बम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले पर रखे गए हैं। जिसके फौरन बाद हम रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ उक्त स्थानों पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here