देहरादून। भले ही काले हिरण के शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को अदालती झमेले से मुक्ति मिल गई हो, लेकिन काले हिरण है कि वह अभी भी उनके पीछे पड़े हुए हैं।
मामला टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में भारत को पहला पदक दिलाने वाली महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू से उनकी मुलाकात से जुड़ा हुआ है। सलमान ने चानू से मुलाकात कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान शायद मीराबाई चानू ने भी उन्हें एक स्कार्फ भेंट किया। इस मणिपुरी स्कार्फ को गले में डाल कर उन्होंने चानू के साथ तस्वीर खिंचवाई और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। बस फिर क्या था भाई जान पर लोग कमेंट ट्रोल करने लगे लोगों ने न जाने उनके बारे में क्या—क्या लिखना शुरू कर दिया।
दरअसल देखने वालों को इस तस्वीर में कुछ नजर आया हो न आया हो लेकिन उनके स्कार्फ पर बने काले हिरण जरूर नजर आ गए बस फिर क्या था भाई ट्रोल होने लगे किसी ने लिखा हिरन डेविल के पीछे, डेविल हिरण के पीछे और न जाने क्या—क्या। एक ने तो यह भी लिखा भाई जान यह काले हिरण आपका पीछा नहीं छोड़ने वाले हैं।
खैर नजरिया अपना—अपना है। चानू ने जब सिल्वर मेडल जीता था तब भी सलमान ने उन्हें बधाई देते हुए कहा था कि आप तो असली दबंग निकली हमें आप पर गर्व है। चानू पर अब मणिपुर भाषा में एक फिल्म भी बनने वाली है लोग कुछ भी कहें लेकिन सलमान चानू से और चानू सलमान से मिलकर खुश है।