हमारे संवाददाता हरिद्वार। सड़क दुर्घटना में देर रात ट्रक की चपेट में आकर जहंा एक स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे मेेंं लेकन अस्पताल पहुंचाया। जहंा उसका उपचार जारी है। वहीं मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात हरिद्वार से कनखल की ओर स्कूटी सवार दो युवक आ रहे थे। गलत दिशा में होने के बावजूद युवक तेज गति से स्कूटर चला रहे थे। बताया जा रहा हैै कि इस दौरान देहरादून की ओर से आ रहे एक ट्रक ने युवकों के स्कूटर पर साइड मार दी। इस टक्कर से युवक काफी दूर जा गिरे इससे पहले कि दोनों युवक संभल पाते, पीछे से आ रहे एक और ट्रक ने दोनों में से एक युवक को कुचल दिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने ट्रक को तो रोक लिया गया, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कनखल थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहंा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं मृतक युवक के शव को जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है। साथ ही पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।