धोनी का नया लुक देख गुलशन ग्रोवर बोले मेरे धंधे को खतरा!

0
775

नई दिल्ली। बॉलिवुड में ‘बैड मैन’ के नाम से मशहूर ऐक्टर गुलशन ग्रोवर अपनी फिल्मों के अलावा अब सोशल मीडिया पर भी खूब ऐक्टिव रहते हैं। अब गुलशन ग्रोवर ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के नए लुक पर मजेदार कॉमेंट किया है। गुलशन ग्रोवर ने लिखा है कि उन्हें धोनी का नया लुक बेहद पसंद आया है मगर वह इससे थोड़े डरे हुए भी हैं। धोनी के नए लुक वाली तस्वीरें शेयर करते हुए गुलशन ग्रोवर ने लिखा, ‘माही भाई बहुत बढ़िया लुक है। प्लीज कोई डॉन का किरदार मत स्वीकार करना वह मेरे धंधे पर लात मारने जैसा होगा। पहले ही मेरे 3 खास भाई संजय दत्त, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ ऐसा कर रहे हैं ताकि मैं इस काम से बाहर निकल जाऊं। आलिम हाकिम तुम्हारे लिए बैड मैन आ रहा है।’ गुलशन ग्रोवर के इस पोस्ट पर फैन्स खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बैड मैन हमेशा एक अच्छा बैड मैन रहेगा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आदरणीय गुलशन ग्रोवर सर, आपकी जगह कोई नहीं ले सकता है। अलग-अलग दौर में बहुत सारे डॉन हो सकता है लेकिन बैड मैन केवल एक ही रहेगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here