अंकिता भण्डारी हत्याकांड की हो सीबीआई जांच आर्य

0
391

हमारे संवाददाता देहरादून। अंकिता भण्डारी हत्याकांड मामले में घनसाली केे पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि इसकी जांच सीबीआई से करायी जाये।


पत्र के माध्यम से पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखण्ड में बीती 18 अक्टूबर को वनन्तरा रिजार्ट गंगा भोगपुर में 19 वर्षीय रिसेप्शनिष्ट अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या की गयी थी। इस हत्याकांड से उत्तराखण्ड की जनता आक्रोशित व आंदोलित है। कहा है कि अंकिता भण्डारी अपने निर्धन परिवार के भरण पोषण के लिए संघर्षरत थी जो दंरिदों की दंरिदगी का शिकार हो गयी। अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने के लिए उसके माता पिता व देवभूमि के लोग दर दर भटक रहे है। उन्होने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांग की है कि राज्य के लोगों की जनभावनाओं के अनुरूप अंकिता भण्डारी हत्याकांड मामले की जांच सीबीआई से करायी जाये, ताकि उसे न्याय मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here