मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा

0
474

भ्रष्टाचार मुक्त शासन—प्रशासन सरकार का संकल्पः धामी
देहरादून। राजधानी दून में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ आज धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण किया तथा अपनी सरकार के कामकाज और प्राथमिकताएं गिनाई गई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कई नई घोषणाएं भी की तथा विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया एवं विशिष्ट नागरिकों को कोरना वारियर्स व खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवभूमि को वीरभूमि के नाम से जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को सैन्य धाम कहते हैं। देश की स्वतंत्रता के इतिहास में उत्तराखंड राज्य की अहम भूमिका रही है, उन्होंने कहा कि वह सभी स्वतंत्रता सेनानियों व राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हैं इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शहीद परिवारों के एक व्यत्तिQ को उसकी योग्यता के आधार पर नौकरी दे रही है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी 10वीं व 12वीं के छात्र—छात्राओं को मुफ्त मोबाइल टेबलेट देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के नाम से दो लाख रूपये का सुंदरलाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रायपुर स्थित स्टेडियम को शारीरिक शिक्षा का महाविघालय बनाया जाएगा जिससे खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी के स्थापना की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन—प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध है ई—टैडंरिग ट्रांसफर नीति के जरिए इसकी कोशिश जारी है। मुख्यमंत्री ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा स्वरोजगार और स्टार्टअप के जरिए ऐसी कोशिश की जा रही है कि युवक रोजगार मांगने की वजह रोजगार देने वाले बने। राज्य के विभिन्न विभागों में खाली पड़े 22 से 24 हजार पदों पर शीघ्र भर्तियां की जाएगी। सीएम ने कहा कि राज्य से पलायन को रोकने के लिए केंद्र से वार्ता कर 4 लाख हिम प्रहरियों की नियुक्ति करने की योजना है। उन्होंने भू कानून बनाने के बारे में कहा कि इसके लिए हाई पावर कमेटी बना दी गई है वहीं देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के बारे में उनका कहना है कि मनोहर कांत ध्यानी को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गई है। सभी पक्षों से वार्ता कर इसका हल निकालेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ राजेंद्र सिंह रौतेला व भगवती प्रसाद पंत 40 वीं वाहिनी पीएसी को पुरस्कृत किया। वहीं विशिष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक साइबर थाना देहरादून अंकुश मिश्रा तथा एसटीएफ के एसआई उमेश कुमार को भी सम्मानित किया। वही ओलंपिक खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया अनुरूद्ध थापा व निवेदिता को भी सम्मानित किया। सीएम ने खेल प्रशिक्षक अनूप बिष्ट को भी पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here