लालकुआं—अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

0
112

नैनीताल। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भटृ द्वारा आज लालकुआं से साप्ताहिक लालकुआं—अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से मिनी पंजाब के रूप में पहचाने जाने वाला उधमसिंह नगर सीधा पंजाब से जुड़ जाएगा तथा यहां के लोगों को अब आसानी से स्वर्ण मंदिर के भी दर्शन सुलभ हो सकेंगे। इस दौरान भटृ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास कार्य जोर शोर से चल रहा है उन्होंने टनकपुर—देहरादून तथा अमृतसर— लालकुआं एक्सप्रेस के संचालक को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार जताते हुए कहा कि इनके सहयोग से राज्य में रेल सेवाओं को गति मिली है तथा राज्य में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के भी द्वार खुले हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही दिल्ली—काठगोदाम के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालन होगा जबकि अयोध्या देहरादून होते हुए दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के भी प्रयास भी किए जा रहे हैं।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को एक नई ट्रेन मिलने पर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तथा रेल मंत्री का भी आभार जताया। इससे पूर्व अजय भटृ को भाजपा हाईकमान द्वारा नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के लिए दोबारा से टिकट मिलने पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया तथा लालकुआं वीआईपी गेट से लेकर रेलवे स्टेशन तक शक्ति प्रदर्शन कर जुलूस निकाला। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, तथा भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here