हरिद्वार व नैनीताल से बनाए जाएंगे दो मंत्री: भट्ट

0
624

  • लोकसभा चुनाव से पहले होगा कैबिनेट विस्तार
  • पहाड़ के जिलों से भरी जाएगी बाकी दो सीट

देहरादून। प्रदेश भाजपा संगठन और सरकार इन दिनों अपनी चुनावी तैयारी में जुटी हुई है। जहां एक ओर भाजपा सरकार द्वारा दायित्व बंटवारे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है वहीं अब मंत्रिमंडल में खाली पड़े चार पदों को भरने की कवायद भी तेजी से चल रही है।
क्या लोकसभा चुनाव से पूर्व कैबिनेट के चार मंत्री पदों को भरा जाएगा? इसके जवाब में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री धामी की केंद्रीय नेतृत्व के साथ वार्ता चल रही है। उन्होंने कैबिनेट पदों को शीघ्र भरने की बात कहते हुए कहा कि जिन जिलों को कैबिनेट में प्रतिनिधित्व नहीं मिला है खास तौर पर हरिद्वार और नैनीताल की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह जिले हमारे लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है इसलिए इन जिलों को राज्य के मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि ठीक वैसे ही दो अन्य मंत्री पदों पर उन पहाड़ी जिलों को महत्वता दी जाएगी जो लंबे समय से प्रतिनिधित्व से वंचित हैं।
महेंद्र भट्ट के इस बयान से इस बात के साफ संकेत मिलते हैं की लोकसभा चुनाव से पूर्व मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाना तय है। भले ही यह विस्तार सभी खाली पदों को भरने वाला हो या ना हो लेकिन कम से कम दो मंत्री पद भरे जाना तय है तथा इन दो पदों पर हरिद्वार और नैनीताल जिले के विधायकों को ही मंत्री बनाया जाना भी तय हो चुका है यह नाम किसके होंगे इसका अभी खुलासा होना बाकी है। अगर पर्वतीय जिलों की बात की जाए तो जिन जिलों को लंबे समय से कैबिनेट में प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा सका है उसमें उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ ही है।
भले ही महेंद्र भट्ट ने कुछ भी ज्यादा स्पष्ट न कहा हो लेकिन यह साफ है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व मंत्रिमंडल का विस्तार तय है तथा इसमें हरिद्वार हुआ नैनीताल से दो विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। वही इससे पूर्व वह दायित्व धारी की भी चार सूचिया तैयार होने की बात कह चुके हैं। जबकि अब तक एक सूची जारी हुई है जिसमें 10 कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए गए हैं बाकी तीन सूचियों में जिनके नाम है उन्हें भी लोकसभा चुनाव से पूर्व दायित्व मिलने की संभावना है। जिससे चुनाव के समय पार्टी कार्यकर्ताओं में किसी भी तरह का असंतोष न रहे और वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरे मंन के साथ काम कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here