धोखाधडी से जेवरात उडाने वाले तीन गिरफ्तार, सामान बरामद

0
213

देहरादून। धोखाधडी से जेवरात उडाने वाले तीन को पुलिस ने जेवरातों के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोभाल ने बताया कि पटेलनगर पर श्रीमती बीना चड्ढा पत्नी जोगिन्दर पाल चड्ढा निवासी पूर्वी पटेलनगर रामलीला मैदान के सामने कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ने प्रार्थना पत्र दिया कि 08 सितम्बर 2023 को सुबह लगभग 11.बजे वह और उसके पति जोगिन्दर पाल चटृा अपने निवास पर मौजूद थे एक अज्ञात व्यक्ति चडढ़ा का पता पूछते हुए हमारे घर आया। उस अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम संजय खुराना निवासी ऋषिकेश बताया बोला कि उसकी ऋषिकेश में दो दुकाने है और किराए पर दे रखी है। वह अपने भाई की शादी के लिए कुछ सोने के जेवरात खरीदने आया है, उसने अपने जेवर और सोने की दो चेन 02 अंगूठी एवं दो कडे जो कि 72.5 ग्राम वजन के थे उसे दिखाए और उसने यह कहा कि माता पीछे आ रही है उनको भी दिखाना है तब तक आप शुगर फ्री चाय बना दीजिए। वह चाय बनाने किचन में चली गई और वह व्यक्ति इतनी देर में सारे सोने के गहने लेकर पीछे रास्ते से भाग गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल पर आने जाने वाले मार्गाे की जानकारी की गई, उन मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 32 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर ही रही थी तभी सूचना मिली कि सफेद रगं की बुलेरो गाडी जिस पर जाट लिखा है वह वाहन अभी बल्लीवाला फ्लाईओवर के नीचे से निकली है। वह आईएसबीटी की ओर जा रहा है।पुलिस टीम तुरन्त मण्डी चौक से लगभग 100—150 मीटर कमला पैलेस की ओर खडे हो गये व बल्लीवाला की ओर से आने वाले वाहनो को देखने लगे कुछ समय पश्चात एक सफेद बुलेरो वाहन कमला पैलेस चौक की ओर से आते दिखाई दिया। पुलिस टीम उक्त बुलेरो वाहन की तरफ दौडे व पुलिस टीम उस वाहन के पास गये व ड्राईवर साइड जाकर वाहन के ड्राईवर साइड का दरवाजा खोला व गाडी बंद करवा दी आस पास की सभी गाडिया मौके से निकल गई बोलेरो सफेद रंग के वाहन को साइड किया गया उत्तQ वाहन के पीछे जाट लिखा है। कार में सवार तीनो व्यक्तियो को बाहर उतार कर उनसे पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा अपना नाम पता राजेश कुमार पुत्र कुलवन्त राम निवासी डोकरा गेट थाना सदर कैथल, अमर दीप पुत्र गुरु दयाल सिंह निवासी पृथ्वी विहार मेरठ रोड करनवाल हरियाणा व कबीर पुत्र सुरजीत सिंह निवासीः सदर बाजार निकट पुलिस चौकी थाना सदर बाजार करनाल हरियाणा बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किये जेवरात बरामद कर लिये। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here