नीट की परीक्षा देने आईं छात्रा को अंडरगारमेंट्स उतारने को किया मजबूर !

0
336

कोल्लम। दक्षिण भारतीय राज्य केरल में एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आई छात्रा को अंडरगारमेंट्स उतारने को मजबूर किया गया। छात्रा के वस्त्रों में मेटालिक हुक की वजह से सिक्योरटी गार्ड्स द्वारा उसे अपनी ब्रा उतारने को कहा गया। बता दें कि, यह घटना केरल के कोल्लम जिले के एनईईटी (राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा) केंद्र की है, जहां बीते रविवार को लड़कियां भी नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा देने पहुंची थीं। उस दौरान एक छात्रा को परीक्षा लिखने से पहले कथित तौर पर अपनी ब्रा उतारने के लिए मजबूर किया गया, क्योंकि सुरक्षा जांच के दौरान धातु के हुक बीप किए गए थे। लड़की के पिता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद यह चौंकाने वाली घटना सुर्खियों में आ गई। शिकायत के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों ने उससे कहा था, आपके लिए फ्यूचर बड़ा है या इनरवियर? अभी बस आप इसे उतार दें और हमारा टाइम बर्बाद न करें।
आज कोल्लम पुलिस प्रमुख केबी रवि ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि, छात्रा के माता-पिता ने हमारे यहां शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि वहां कई लड़कियों को अपने अंडरवियर को हटाने के लिए मजबूर किया गया था और उन्हें एक स्टोर रूम में फेंक दिया गया था। लड़की के पिता ने कहा, “एक सिक्योरटी चेक के बाद, मेरी बेटी को कहा गया कि मेटल डिटेक्टर द्वारा इनरवियर के हुक का पता लगाया गया था, इसलिए उसे इसे हटाने के लिए कहा गया। कैसी विडंबना है कि लगभग 90 प्रतिशत छात्राओं को अपने इनरवियर को निकालना पड़ा और उन्हें एक स्टोर रूम में रखना पड़ा। परीक्षा देते समय परीक्षार्थी मानसिक रूप से परेशान थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here