प्रधानमंत्री के सरकारी आवास के करीब दिखा ‘संदिग्ध ड्रोन’ !

0
255


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास 7, लोककल्याण मार्ग के उपर पर आज सुबह एक संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार ड्रोन देखे जाने के बाद पीएम आवास में लगे सुरक्षाकर्मी चौकन्ने हो गये और मामले की सूचना फौरन सुरक्षा के आला अधिकारियों को दी गई। मामले की जानकारी होने पर दिल्ली पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पीएम आवास के करीब आज सुबह में करीब 5 बजे संदिग्ध ड्रोन को देखा गया। चूंकि प्रधानमंत्री का सरकारी आवास नो-फ्लाई जोन में आता है। इस कारण आवास पर तैनात सुरक्षा जवान फौरन मुस्तैद हो गये और फौरन सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया। इस संबंघ में मिली आखिरी जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ड्रोन को ट्रैक करने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस बाबत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से भी मदद ली गई लेकिन उन्हें भी ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके आधार पर पक्के तौर पर कुछ कहा जा सके। दिल्ली पुलिस के आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री आवास के ऊपर नो-फ्लाइंग जोन में संदिग्ध ड्रोन उड़ाने की सूचना प्राप्त हुई। पीएम सुरक्षा में लगे स्पेशल प्रोटेक्श ग्रुप की ओर से सुबह 5:30 बजे दिल्ली पुलिस से संपर्क किया गया। मामले में जांच अब भी जारी है।’ घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here