एसटीएफ ने गैंगस्टर तोमर की 153 करोड की सम्पत्ति कुर्क की

0
1006

बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर भी इसमें शामिल

देहरादून। एसटीएफ ने बागपत के शातिर गैगस्टर यशपाल तोमर की एक सौ 53 करोड 29 लाख की चल व अचल सम्पत्ति को कुर्क कर दिया। जिसमें बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी 2022 को एसटीएफ ने बागपत निवासी यशपाल तोमर को गैगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा था जोकि वर्तमान में हरिद्वार जेल में बन्द है। इसके खिलाफ उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में दर्जनों धोखाधडी सहित विभिन्न धाराओं में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश (उत्तराखण्ड) गिरोह बंद और समाज विरोधी व्रिQया कलाप अधिनियम 1986 का प्रयोग करत हुए एसटीएफ उत्तराखण्ड ने गैंगस्टर यशपाल तोमर की एक सौ 53 करोड 29 लाख रूपये की चल व अचल सम्पत्ति जिसमें लग्जरी वाहनों में बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर आदि को जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के विधिवत आदेश से कुर्क कराया गया है। आदेश में सम्बन्धित तहसीलदार हरिद्वार, दादरी, बडौत, सोनी व पूर्वी दिल्ली को प्रशासक नियुक्त किया गया। उत्तराखण्ड की स्पेशल टॉस्क फोर्स की विभिन्न टीमें कुर्क वाहनों और आदेश की तामील को उत्तर प्रदेश, दिल्ली रवाना कर दिया गया है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों भी एसटीएफ के रडार पर हैं जिनपर शीघ्र शिकंजा कसा जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here