संजय दत्त ने वीजा खारिज होने पर यूके सरकार पर जताई नाराजगी

0
91


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने हाल ही में अपने यूके वीज़ा आवेदन के अस्वीकृति पर कड़ा रुख अपनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त का वीज़ा उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के कारण रद्द कर दिया गया था, जिसकी वजह से वह ‘सोन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग के लिए स्कॉटलैंड नहीं जा सके। इसके चलते उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह अभिनेता-राजनेता रवि किशन को लिया गया। संजय दत्त ने इस फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यूके सरकार ने सही नहीं किया और उन्होंने खुद को कानून का पालन करने वाला नागरिक बताया। बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में संजय दत्त ने कहा, मुझे एक बात पता है कि यूके सरकार ने सही नहीं किया। उन्होंने मुझे वीज़ा दिया था। वहां (यूके में) सारे भुगतान हो गए थे। सब कुछ तैयार था। फिर एक महीने बाद, आप मेरा वीज़ा रद्द कर रहे हैं! मैंने आपको (यूके सरकार को) सारे कागजात दिए थे और जो कुछ भी आवश्यक था, वह सबकुछ प्रस्तुत किया था। जब आपने मुझे वीज़ा दिया था, तो फिर एक महीने बाद इसे रद्द करने की जरूरत क्यों पड़ी? आपको पहले ही यह पता होना चाहिए था। संजय दत्त ने यह भी कहा कि वह हर देश के कानूनों का सम्मान करते हैं और यूके सरकार से इस मामले को ‘सुधारने’ का आग्रह किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें इस परियोजना का हिस्सा न होने का कोई पछतावा नहीं है। संजय ने कहा, वैसे भी, कौन यूके जा रहा है? वहां इतने सारे दंगे हो रहे हैं। यहां तक कि भारतीय सरकार ने भी एक बयान जारी किया है कि यूके की यात्रा न करें। तो, मुझे कुछ भी मिस नहीं हो रहा है। लेकिन हां, उन्होंने गलत किया है। उन्हें इसे ठीक करना चाहिए। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। मैं कानून के अनुसार चलता हूं और हर देश के कानून का सम्मान करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here