संदिग्ध परिस्थितियों में दून के युवक की रूड़की में मौत

0
233

जमीनी विवाद के चलते दो—तीन दिन पहले रूड़की आया था मृतक

हरिद्वार। भाजपा नेता के कार्यालय में ठहरे देहरादून निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर मृतक अपने दो साथियों सहित रूडकी आया था और भाजपा नेता के कार्यालय में ठहरा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में गन्ना समिति कार्यालय के समीप स्थित साईं प्लाजा में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना आज सुबह पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि मृतक इकबाल निवासी सेलाकुई देहरादून है और साईं प्लाजा की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है कि युवक खुद नीचे गिरा या उसे गिराया गया। जानकारी जुटाने पर पुलिस को पता चला कि मृतक युवक किसी जमीन के मामले को लेकर अपने दो अन्य साथियों के साथ रुड़की आया था और दो—तीन दिन से एक भाजपा नेता के कार्यालय में उसका आना जाना था। पता चला है कि रात को भी युवक अपने साथियों के साथ इसी कार्यालय में ठहरा हुआ था सुबह उसका शव खून से लथपथ साईं प्लाजा के परिसर में पड़ा मिला। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल का कहना है कि हत्या है या आत्महत्या मामले की जांच की जा रही है। बताया कि युवक अपने दो साथियों सहित भाजपा नेता के कार्यालय में रुका हुआ था, जिसके दोनोे साथियों को हिरासत में लिया गया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं सीसीटीवी आदि की जांच भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here