साले की जगह जीजा पहुंचा परीक्षा देने

0
303

देहरादून। साले की जगह परीक्षा देने पहुंचे जीजा को कालेज वालों ने पकड लिया लेकिन वह मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकादमी आफ मैनेजमैट स्डटीज के परीक्षा इंचार्ज सचिन कुमार ने प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुुए बताया कि आरआरबी(एनटीपीसी)सीबीटी—2 कि परीक्षा का आयोजन तीन पारीयो मे हो रहा था। अकादमी आफ मैनजमैन्ट स्टडीज मे इस परीक्षा का आयोजन रेलवे विभाग द्धारा किया जा रहा है आज तृतीया पाली मे परीक्षा से पूर्व परीक्षा केन्द्र मे पूर्व की भाँती अभ्यर्थीयो कि विधीवत दस्तावजे की चौकिग एवम आधार बायोमैट्रिक का मिलान किया जा रहा था इस क्रम मे तृतीया पाली मे रुपेन्द्र पुत्र भवँर सिह पता मौहल्ला बघोल वाजिगंज जनपद बदांयू की परीक्षा थी। परीक्षा केन्द्र पर रुपेन्द्र का आधार मिलान (ब्रायोमैटिक एव रैटीना) एवम हस्ताक्षर का मिलान कराया गया। परन्तु वह मैच नही हो सका। इससे रुपेन्द्र पर शक हो गया उसके बाद रेलवे अधिकारियो द्वारा जब उससे पुछताछ की गई तो उसने अपना वास्तिवक नाम राजू पुत्र महिपाल सिह ग्राम दौलतपुर कला जिला बुलन्दशहर बताया एवम यह भी बताया कि रुपेन्द्र इसका साला है । और वह उसकी जगह परीक्षा दे रहा है। पूर्व मे सीबीटी —1 परीक्षा भी उसने ही रुपेन्द्र की जगह लखनऊ मे दी थी। मूल परीक्षार्थी की जगह वह स्वय परीक्षा दे रहा था। उसने इस बात को स्वय स्वीकार कर लिया है एवम उसी सदर्भ मे लिखित मे माफी नामा भी दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here