पुलवामा के मित्रीगाम में दो आतंकी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ढेर

0
262

जम्मू। सुरक्षाबलों ने पुलवामा के मित्रीगाम में गुरुवार तड़के तड़के अल-बदर संगठन के दो स्थानीय आतंकवादियों को ढेर कर दिया। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि ये दोनों मार्च-अप्रैल के दौरान पुलवामा में प्रवासी मजदूरों पर हमले और उनकी हत्याओं में शामिल थे। मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल समेत अन्य गोलाबारूद भी बरामद हुआ है। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दोनों आतंकियों की पहचान जाहिर करते हुए बताया कि मरने वाले आतंकियों के नाम एजाज हाफिज और शाहिद अयूब है। दोनों आतंकी संगठन अल-बदर से जुड़े हुए थे।
इससे पहले सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक व्यक्ति और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया, जो प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने बारामूला में एक व्यक्ति को प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लाम (जेईआई) के लिए वित्त जुटाने के आरोप में भी गिरफ्तार किया। खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने रईस अहमद मीर नाम के संदिग्ध को गिरफ्तार किया था और उसके पास से एक पिस्तौल व कारतूस बरामद किया। बारामूला में भी पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जेईआई के नाम पर धन उगाही करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान मोहम्मद अमीन गनी के रूप में हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here