अंतर्कलह पर एक शब्द भी नहीं बोले पूनिया

0
180

करन माहरा बोले सब ठीक होगा

वरिष्ठ नेताओं से आज फिर हुई वार्ता
यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से भी मिले

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस में जारी अंतर्कलह को रोकने के उद्देश्य से पर्यवेक्षक के रूप में देहरादून दौरे पर आए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और एआईसीसी सदस्य पीएल पूनिया ने आज अपने दौरे के तीसरे दिन यूथ कांग्रेस के नेताओं और एनएसयूआई के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, वही आज एक बार फिर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने उनसे होटल में मुलाकात की।
केंद्रीय पर्यवेक्षक पीएल पूनिया जब से देहरादून आए हैं तब से लेकर अब तक वह लगातार संगठन और वरिष्ठ नेताओं से अलग—अलग वन टू वन वार्ताएं कर रहे हैं। वह बंद कमरों में मिलकर सभी से उनकी असल समस्याओं के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं। पार्टी के नेता उनके सामने अपनी बात बेझिझक और बेबाकी से रख सके इसलिए वह सभी से अलग—अलग बात कर रहे हैं। वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के अलावा वह संगठन के पदाधिकारियों तथा जिला महानगर अध्यक्षों से बात कर चुके हैं इसी क्रम में आज उन्होने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व एनएसयूआई के छात्र नेताओं से भी वार्ता की।
हालांकि वह वरिष्ठ नेताओं व विधायकों से पहले ही दिन वार्ता कर चुके थे लेकिन आज एक बार फिर प्रीतम सिंह, करन माहरा और यशपाल आर्य सहित सभी नेताओं ने एक साथ होटल में मुलाकात की और बातचीत भी की। इसके बाद जब पत्रकारों द्वारा पूनिया से उनकी रिपोर्ट या फीडबैक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ बातचीत की बात कही और कुछ बताया नहीं। करन माहरा के अलावा अन्य किसी भी नेता ने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलना उचित नहीं समझा सिर्फ करन माहरा ने इतना जरूर कहा कि उनके आने पर भाजपा नेता न जाने क्यों परेशान हैं उनके केंद्रीय नेता भी आते रहते हैं। उन्होंने अंर्तकलह के समाधान के बारे में सिर्फ इतना ही कहा कि सब कुछ ठीक है सब लोगों ने उनके सामने अपनी बात रखी है सब मिलकर काम करेंगे। पूनिया अब तक 5 सौ से 6 सौ लोगों से बात कर चुके हैं। दिल्ली लौटने के बाद वह अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेंगे। हो सकता है कि उनके कुछ सुझावों के बाद पार्टी संगठन में थोड़ा बहुत बदलाव भी देखने को मिले। लेकिन कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं का मानना है कि उनके दौरे से जमीनी हकीकत में कोई बड़ा बदलाव आने वाला नहीं है। हां एक बात जरूर है कि पीएल पूनिया ने कांग्रेस के सभी नेताओं को हिदायत जरूर दी है कि वह पार्टी या किसी नेता के खिलाफ टीका टिप्पणी न करें और एकजुट होकर काम करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here