पुलिस लाइन गेट पर तैनात पुलिस कर्मी को जलाने का आरोप, चार हिरासत में

0
413

उधमसिंहनगर। रूद्रपुर पुलिस लाइन के गेट पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा एक राजनीतिक पार्टी की झंडा लगी कार को रोकने पर विवाद की स्थिति पैदा हो गयी। आरोप है कि विवाद के बढ़ने पर कार सवारों द्वारा सिपाही को ज्वलनशील पदार्थ द्वारा जलाने का प्रयास किया गया। गंभीर हालत में झुलसे पुलिस कर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में शामिल चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मामला रूद्रपुर पुलिस लाइन का है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी लक्ष्मण सिंह राणा पुलिस लाइन के अटरिया मंदिर वाले गेट पर ड्यूटी में तैनात थे। बीती शाम एक राजनीतिक पार्टी का झंडा लगी एक बोलेरो आते देख उन्होंने रोक दिया और पुछताछ करने लगे। बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी के सवालों के जबाब देने की बजाय बोलोरो में सवार चारों लोग रौब झाड़ने लगे और पुलिस कर्मी लक्ष्मण सिंह को वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे। लक्ष्मण सिंह ने बिना कारण बताए बोलेरो सवार लोगों को अंदर जाने से मना कर दिया तो चारों धरने पर बैठ गए आरोप है कि इस दौरान उन्होंने अमर सिंह के हाथ पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया और आग लगाकर जलाने की कोशिश की।
घटना के बाद पुलिस लाइन में अफरा तफरी का माहौल हो गया। हंगामा होने पर पुलिस लाइन में मौजूद पुलिस कर्मियों ने चारों लोगों को पकड़ लिया। वहीं गंभीर रूप से झुलसे पुलिस कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह राणा को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने जिला अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस पकड़े गए आरोपितों को हिरासत में लेकर घटना के विषय में पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here