एम्बुलेंस में कर रहे थे नशा तस्करी एक गिरफ्तार, लाखों का गांजा बरामद

0
110

  • एक फरार, तलाश में जुटी पुलिस

अल्मोड़ा। एम्बुलेंस में नशा तस्करी करना तस्करों को भारी पड़ गया। पुलिस ने एक नशा तस्कर को दबोच कर एम्बूलेंस में रखा हुआ दो कुन्तल से अधिक गांजा बरामद किया है। हालांकि इस दौरान उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश की जा रही है। बरामद गांजे की कीमत 32 लाख से अधिक बतायी गयी है।
जानकारी के अनुसार बीती रात थाना भतरौजखान पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को मोहान बैरियर पर एक एम्बूलेंस मरचूला की तरफ से आती हुई दिखाई दी, जिसका चालक हूटर बजाकर बैरियर से तेजी से निकलना चाह रहा था, पुलिस द्वारा जब उक्त एम्बुलेंस को रोका व मरीज के बारे में पूछा गया तो चालक द्वारा इमरजेंसी में मरीज को रामनगर ले जाना है बताया गया। एम्बुलेंस की खिड़की के शीशे से अंदर झाककर देखा गया तो कोई मरीज अंदर नही दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने एम्बुलेंस चैक कराने को कहा तो चालक के बगल में बैठा व्यक्ति एम्बुलेंस से उतरकर फरार हो गया। इस पर पुलिस ने एम्बूलेंस चालक को उतारकर एम्बुलेंस चैक किया गया तो एम्बुलेंस में मरीज की जगह 16 कटृों में गांजा भरा हुआ बरामद हुआ। पूछताछ में एम्बुलेंस चालक ने अपना नाम रोशन कुमार निवासी स्यून्सी, थलीसैंण, जिला पौड़ी गढ़वाल बताया। बताया कि वह सचल चिकित्सा वाहन एम्बुलेंस (जो किसी एनजीओ की है ) में ड्राईवरी का कार्य करता है। उक्त वाहन से गांव—गाँव चिकित्सकों ले जाकर मरीजों को उपचार दिया जाता है। बताया कि फरार हुए व्यक्ति का नाम धर्मेन्द्र है जो मेरे गांव का ही रहने वाला है, वह इस वाहन में कन्डक्टरी का कार्य करता है। उक्त गांजा सराईखेत में एक व्यक्ति ने दिया जिसें हमें काशीपुर पहुचाना था, जिसके एवज में हमें पैसे मिलते। बहरहाल पुलिस ने एम्बूलेंस चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके फरार हुए साथी धर्मेन्द्र की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार बरामद गांजा दो कुन्तल, 18 किलो 195 ग्राम है जिसकी कीमत 32,72,925/— (बत्तीस लाख, बहत्तर हजार, नौ सौ पच्चीस रुपये) बतायी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here