माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में आई खराबी, दुनियाभर में बैंक से लेकर विमान सेवाएं प्रभावित

0
220


नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में रुकावट आने से दुनिया के कई देशों में फ्लाइट्स प्रभावित हुईं है। सिर्फ विमान सेवाएं ही नहीं बल्कि कई देशों में बैंकिंग सेवाओं से लेकर टिकट बुकिंग और स्टॉक एक्सचेंज पर भी असर पड़ा है। भारत और अमेरिका सहित दुनियाभर के कई देशों में विमान सेवाएं ठप हो गई हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्कतों की वजह से उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कई कंपनियों के विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। भारत सरकार ने इन तकनीकी दिक्कतों के बाद माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क किया है। कई देशों की सरकारों ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है।इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस का कहना है कि सर्वर में दिक्कत की वजह से सेवाएं ठप हैं। एयरपोर्ट पर चेक-इन और चेक-आउट सिस्टम ठप हो गए हैं। बुकिंग सेवा भी प्रभावित हुई है।
अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में भी बैंकिंग, टेलीकॉम, मीडिया आउटलेट और एयरलाइंस की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया के नेशनल साइबर सिक्योरिटी कॉर्डिनेटर का कहना है कि देश में शुक्रवार दोपहर बड़े पैमाने पर कई कंपनियों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ब्रिटेन के एक प्रमुख न्यूज चैनल स्काई न्यूज का प्रसारण ठप हो गया है। चैनल के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन डेविड रोड्स ने कहा कि स्काई न्यूज चैनल का प्रसारण नहीं हो पा रहा है। हमें इस व्यवधान के लिए खेद है। ब्रिटेन की रेल सेवाएं भी बाधित हुई हैं। न्यूज एजेंसी की सेवाएं भी बाधित हुई हैं। इंग्लैंड में हेल्थ बुकिंग सिस्टम भी ठप हो गया है।
साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म क्राउडस्ट्राइक में दिक्कत की वजह से सेवाएं प्रभावित हुई हैं। क्राउडस्ट्राइक ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा है कि वह फाल्कन सेंसर से जुड़े विंडोज के क्रैश होने की खबरों से वाकिफ है। इससे सबसे ज्यादा अमेरिकी विमान सेवा पर असर पड़ा है। अमेरिका के कई हिस्सों में इमरजेंसी सेवा 911 भी प्रभावित हुई है। इसकी वजह से नॉन इमरजेंसी कॉल सेंटर की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।
वहीं इस दिक्कत के बाद माइक्रोसॉफ्ट की ओर से भी बयान जारी किया गया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता इस समस्या का समाधान करने में है। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर के ठप होने की वजह को लेकर कंपनी की ओर से कहा गया है कि इसका प्रारंभिक मूल कारण बैकएंड वर्कलोड के हिस्से में कॉन्फिगरेशन में बदलाव है। इसकी वजह से स्टोरेज और कंप्यूजर के संसाधनों में रुकावट आ रही है। जिसकी वजह से कनेक्टिविटी में दिक्कत हो रही है। जिसकी वजह से माइक्रोसॉफ्ट 365 की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने बयान में कहा कि आंतरिक टेलीमेट्री और ग्राहक सिग्नल की कई सेवाओं में रिकवरी हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here