मील का पत्थर साबित होगा अग्निपथः बीएस चौधरी

0
286

देश की सुरक्षा में आएगा बड़ा बदलाव
युवाओं के लिए सेना में सेवा का बेहतर मौका

देहरादून। केंद्र सरकार द्वारा बीते कल लांच की गई अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा में बड़े बदलाव लाएगी तथा युवाओं को सेना में सेवा देने का यह बेहतर और बड़ा अवसर होगा।
यह बात आज क्लेमनटाउन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान मेजर जनरल बीएस चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में हर क्षेत्र में बड़ी तेजी से बदलाव हो रहा है यह बदलाव देश की रक्षा जरूरतों को लेकर भी है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ की योजना को बहुत सोच समझ कर लाया गया है इस पर कई साल काम किया गया है। इससे न सिर्फ युवाओं को देश सेवा और रोजगार के अवसर मिलेंगे बल्कि रक्षा जरूरतों के हिसाब से अग्निवीर सेना मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक एक ट्रेंड सोल्जर होगा जो अपना हर काम अनुशासित और बेहतर तरीके से कर सकेगा।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अग्निवीर के तौर पर स्थाई कैडर में शामिल किया जाएगा उन्हें ही नहीं जिन्हें 4 साल की सेवा में रखा जाएगा अग्निपथ उनके जीवन में भी बड़े बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा कि इससे देश के पास हर समय युवाओं की एक ट्रेेंड फोर्स मौजूद रहेगी जिससे जरूरत के समय रिजर्व फौजी की तरह देश की रक्षा में लिया जा सकता है। तथा इसका सेवाकाल 4 साल होने के कारण हर साल बहुत अधिक लोगों को सेना में आने का मौका भी मिलेगा।
अग्निपथ योजना को लेकर जहां युवाओं में भारी उत्साह है वही सभी राज्य सरकारों द्वारा इसे प्राथमिकता दी जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार सहित कई राज्यों की सरकारों द्वारा इसे लेकर कहा गया है कि वह अग्निवीर के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले युवाओं को सरकारी नौकरियों में भी प्राथमिकता देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here