मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी की मौत

0
360

देहरादून/लालकुआं । लालकुआं से रुद्रपुर जा रही स्पेशल मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। सुबह तड़के हुई इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया। घटना के बाद रेलवे एवं वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
लोको पायलट विपिन कुमार के अनुसार घटना करीब ४.२० पर उस समय हुई जब वह लालकुआं से डाउन टीएमटी ट्रेन को लेकर बरेली की ओर जा रहा था। जैसे ही वह खंबा नंबर ६२/१/२ के पास पहुंचा तभी रेल पटरियों से होकर ४ हाथियों का झुंड बिंदुखत्ता क्षेत्र की तरफ से खेतों से निकलकर वापस जंगल की ओर जा रहा था। लोको पायलट ने रेल पटरी पर हाथी के झंडू को आता देख ३०-३५ पर चल रही मालगाड़ी को अचानक ५ किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर कर दिया लेकिन तब तक एक हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
राज्य में बीते ३ दिनों में हाथी के मरने की यह तीसरी घटना है। बीते रोज ऋषिकेश में आपसी संघर्ष में दो हाथियों ने दम तोड़ दिया था और आज ट्रेन की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here