पत्रकार हत्याकांड मामले में मुख्य शूटर गिरफ्तार

0
124


नई दिल्ली। बिहार के अररिया के रंजीगंज इलाके में घर में घुसकर पत्रकार की हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही हत्या करने की वजह भी जानने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पत्रकार हत्या के मामले में नामजद आरोपी रानीगंज थाना के बेलसारा गांव निवासी अर्जुन शर्मा को गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा पर जोगबनी थानान्तर्गत चाणक्या चौंक से गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी अर्जुन शर्मा का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है। बताया जाता है कि पत्रकार हत्या मामले में यह मुख्य शूटर की भूमिका निभाई थी।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सुबह जिले के रानीगंज स्थित दैनिक अखबार के संवाददाता विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने पत्रकार के घर पर पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना में विमल यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में दो आरोपी पहले से ही जेल में बंद हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में रंजिशन पत्रकार को निशाना बनाया गया, जिन लोगों को पीड़ित परिवार ने नामजद किया था उनसे पहले से ही विवाद चल रहा था। हालांकि इस केस को दूसरे एंगल से भी देखा जा रहा है। बता दें कि बदमाश पहले विमल यादव के घर में दाखिल हुए और उन्हें जगाया। बातचीत के बहाने घर के बाहर ले गए और वहीं गोली मार दी। इस घटना के बाद पत्रकारों को गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा। हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस के आलाअधिकारी पहुंचे और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का वादा और दावा दोनों किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here