कन्हैया लाल साहू के दोनों बेटों को मिली सरकारी नौकरी

0
294

नई दिल्ली । उदयपुर में 28 जून को हुई कन्हैया लाल साहू की हत्या के बाद राजस्थान सरकार ने परिवार के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था। पिता की दर्दनाक हत्या के बाद कन्हैया के दोनों बेटों ने 22 जुलाई यानी आज सुबह जूनियर असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर ज्वाइन किया।
कन्हैया के बड़े बेटे तरुण को जूनियर असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर (शहर) और छोटे बेटे यश साहू को जूनियर असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर (ग्रामीण) में पोस्टिंग मिली है।
तरुण ने बताया कि आज सुबह सबसे पहले पिता की तस्वीर के सामने सिर झुका कर आशीर्वाद लिया और उसके बाद मां ने ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य करने की सीख देते हुए ज्वाइनिंग के लिए रवाना किया। माता-पिता का आशीर्वाद लेकर दोनों बेटों ने ज्वाइनिंग की।
तरुण साहू ने राजस्थान सरकार द्वारा दी गई नौकरी के लिए आभार जताया है। साथ ही कहा कि पिता की हत्या के मामले में एनआईए द्वारा जो जांच चल रही है उससे भी वे पूरी तरह संतुष्ट हैं। बस अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले इसी का इंतज़ार है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद उनके घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनके पुत्र यश और तरूण को सांत्वना दी थी और कहा था कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में कन्हैयालाल के पुत्रों को सरकारी नौकरी दिलाने में नियमों में बदलाव करने का अहम निर्णय लिया गया था।मंत्रिमंडलीय बैठक के बाद मंत्री ममता भूपेश ने बताया था कि बैठक में उदयपुर की आतंकी घटना में मृतक कन्हैयालाल तेली के पुत्र यश तेली और तरूण तेली को राजकीय सेवा में नियुक्ति देने का निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here