अवैध दरगाह को नोटिस से सुलगा जूनागढ़, भीड़ ने थाने पर किया पथराव व आगजनी

0
304


अहमदाबाद। गुजरात में जूनागढ़ में एक दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन की ओर से नोटिस चिपकाई गई। जिसके बाद भीड़ सड़कों पर उतर आयी और जमकर बवाल हुआ। इस दौरान उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और पुलिस पर पथराव भी किया। इसके साथ मजेवडी चौक स्थित पुलिस चौकी पर तोड़फोड़ के बाद बाहर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक मजेवडी गेट के सामने दरगाह को अवैध निर्माण करार देते हुए डिमोलेशन का नोटिस लगाने महानगर पालिका के अधिकारी पहुंचे थे। चिपकाई गयी नोटिस को पढ़ने के बाद दरगाह के बाहर सैंकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वहीं, जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में एक डिप्टी एसपी, महिला पीएसआई और एक पुलिसकर्मी घायल घायल बताए जा रहे हैं। इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर तोड़-फोड़ की और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। घटना के बाद से इलाके में तनाव स्थिति बनी हुई है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान को तैनात हैं। मजेवड़ी गेट के सामने रास्ते के बीचों बीच एक दरगाह को हटाने के लिए महानगर पालिका की ओर से सीनियर टाउन प्लानर ने एक नोटिस जारी किया। नोटिस में कहा गया है कि दरगाह का निर्माण अवैध तरीके से किया गया है और ये धार्मिक स्थल तोड़ा जा सकता है। अगले पांच दिनों के अंदर इस धार्मिक स्थल के कानूनी तौर पर सही होने के सबूत पेश किए जाएं वरना ये धार्मिक स्थल तोड़ा जाएगा और इसका खर्च आपको वहन करना रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here