जगदीप धनखड़ होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

0
299

नई दिल्ली। दिल्ली में आज बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे. बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का एलान किया।
जेपी नड्डा ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा हुई है. कई नामों पर गौर करने के बाद हमने ये फैसला किया कि एनडीए के उपराष्ट्रपति पद काे उम्मीदवार जगदीप धनखड़ होंगे. 71 वर्षीय जगदीप धनखड़ अभी पश्चिम बंगाल के गवर्नर हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि जगदीप धनखड़ एक किसान के पुत्र हैं जिन्होंने खुद को लोगों के राज्यपाल के रूप में स्थापित किया है. जगदीप धनखड़ तीन दशक से अधिक समय से राजनीति में हैं. 1989 के लोकसभा चुनाव में झुंझुनू से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया. इसके बाद, उन्होंने 1990 में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया. 1993 में वे अजमेर जिले के किशनगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा के लिए चुने गए। जुलाई 2019 में, उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here