उच्च शिक्षा मंत्री का उल्टा झंडा बना चर्चा का मुद्दा

0
413

सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

हरिद्वार। इन दिनों देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सांसद, विधायकों ने अपनी डीपी पर तिरंगे की तस्वीर लगा रखी है। भाजपा ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने के लिए अभियान छेड़ा हुआ है। लाल किले से अभी एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा भी इस अभियान की सफलता सुनिश्चित को लेकर देहरादून आए हुए थे। बीते कल हर घर तिरंगा अभियान को प्रमोट करने के लिए पंतजलि योगपीठ में आयोजित जड़ी—बूटी दिवस कार्यक्रम के दौरान भी मंच पर उपस्थित अतिथियों ने तिरंगे का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। मंच पर खड़े अतिथि गण जब तिरंगे को हाथों में पकड़े थे उनमें उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत भी मौजूद थे। सभी ने हाथों में झंडा सीधा पकड़ा हुआ था लेकिन धन सिंह रावत ने झंडे को उल्टा पकड़ रखा था। हरिद्वार की यह तस्वीर और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग उच्च शिक्षा मंत्री के ज्ञान पर सवाल उठा रहे हैं साथ ही उनकी लापरवाही का भी मजाक बना रहे हैं।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि हरिद्वार जिला सूचना कार्यालय द्वारा भी उनकी यही तस्वीर जारी की गई है जिसमें वह उल्टा झंडा लेकर मंच पर खड़े हैं। जबकि अन्य सभी ने सीधा झंडा पकड़ा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here