हरिद्वार में कांवड़ियों की बढ़ी भीड़

0
381

अब तक सुचारू रूप से यात्रा जारीः डीजीपी
सुरक्षा एक बड़ी चुनौती, चार कंपनी और बढ़ाई

हरिद्वार। डाक कंावड़ शुरू होने से अब हरिद्वार में कंावड़ियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। 26 जुलाई तक चलने वाली कंावड़ यात्रा में अब डाक कांवड़ियों की आमद से भीड़ को नियंत्रित करने की चुनौती और भी गंभीर होती जा रही है।
छुटपुट दुर्घटनाओं को अगर छोड़ दिया जाए तो अब तक कांवड़ यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है अब तक दो करोड़ से अधिक कांवड़िए इस यात्रा का हिस्सा बन चुके हैं। फिलहाल हरिद्वार में लाखों की संख्या में कांवड़िए मौजूद है। सुरक्षा और अधिक मजबूत बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने चार कंपनी अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की थी जो मिल चुकी है। डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि चुनौती बड़ी है लेकिन अब तक यात्रा निर्विघ्न रूप से सुचारू तरीके से चल रही है। अभी डाक कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ है जो अंत तक जारी रहेगा। इस दौरान भीड़ बढ़ने से सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं इस बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज गैर हिंदू समाज के एक व्यक्ति द्वारा कावड़ का अपमान करने का मामला सामने आने के बाद यहां कांवड़ियों द्वारा एनएच—58 पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने किसी तरह कांवड़ियों को समझा—बुझाकर जाम को खुलवाया गया तथा आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस दौरान कुछ स्थानीय नेता और पुलिस अधिकारी यह कहते हुए भी देखे गए हैं कि किसी ने भी कावड़ को खंडित नहीं किया है। उधर रुड़की में भी एक कांवड़िए ने कावड़ चोरी होने पर गंग नहर में कूदकर अपनी जान दे दी। वही हरिद्वार में आज एक कावड़िए को जल पुलिस ने डूबने से बचा लिया। यह कांवड़िया सहारनपुर का रहने वाला बताया गया है। उधर उत्तरकाशी से प्राप्त समाचार के अनुसार कांवड़ियों का एक वाहन पलट जाने से 4 कांवड़ियों के घायल होने की खबर है, 12 जुलाई से शुरू हुई कावड़ यात्रा अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। एक अनुमान के अनुसार इस बार कांवड़ यात्रा सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ सकती है अब तक दो करोड़ के करीब यात्री कांवड़ ले कर जा चुके हैं वर्ष 2019 में यह रिकॉर्ड तीन करोड़ कावड़ियों का रहा था जो इस बार चार करोड़ तक पहुंच सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here