गैंगवार में हुई हत्या मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

0
356

हरिद्वार। गैंगवार के दौरान भगवानपुर क्षेत्र में एक बदमाश की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने आज हत्याकांड से जुड़े दूसरे आरोपी को भी आज गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंगवार के दौरान हुई हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस बीते रोज ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रेमराजपुर निवासी गैंगस्टर दीपक सैनी का करौंदी गांव निवासी रोहित राणा से वर्चस्व को लेकर लम्बे समय से विवाद चला आ रहा है। बीती 24 जून को दोपहर के समय दीपक सैनी का साथी कुणाल फौजी उफ बाबू निवासी सुनहरा अपनी साथी विक्की ठाकुर के साथ रूहालकी शमशान घाट के पास खड़ा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान करौंदी गांव निवासी रोहित राणा अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और उन्होने कुणाल फौजी उर्फ बाबू व उसके साथी विक्की ठाकुर पर हमला कर दिया और हमले के दौरान उन्होने कुणाल फौजी उर्फ बाबू को गोली मार दी। हालांकि इस दौरान विक्की ठाकुर भाग निकला जिससे उसकी जान बच सकी। गैंगवार में हुई इस हत्याकांड की गूंज जब राजधानी दून स्थित पुलिस मुख्यालय तक पहुंची तो पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी रोहित राणा को बीते रोज गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था। जानकारी मिली है कि इस हत्याकांड में मुख्य रूप से रोहित राणा, बन्टी उर्फ बल सिह निवासी खेडा विलासपुर, सचिन कश्यप पुत्र कलीराम निवासी गैस प्लान्ट के पीछे, योगेश डीलर निवासी चौली शाहबुददीनपुर शुभम सैनी निवासी रूहालकी, शशांक उर्फ झोझा निवासी रूहालकी, आकाश गुर्जर निवासी शाहपुर भगवानपुर व बाहुबली उर्फ अमन निवासी रूहालकी शामिल है। 

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को आज दोपहर सूचना मिली कि हत्याकांड में शामिल एक आरोपी शुभम सैनी पुत्र प्रवीण सैनी रूड़की सरकारी अस्पताल में देखा गया है। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शुभम सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here