चार अंतरराज्जीय वाहन चोर दबोचे, पांच बाइक बरामद

0
75



हरिद्वार। बाइक चोरी मामलों का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार अंर्तराज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चुरायी गयी पांच बाइक भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से भगवानपुर क्षेत्र में लगातार हो रहे दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों को बढ़ता देख पुलिस ने सभी मामलों में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। दुपहिया वाहन चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीते रोज सूचना मिली कि उक्त वाहन चोरियों में शामिल कुछ लोग क्षेत्र में देखे गये है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान ग्राम रायपुर के पास बाइक सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर रोका गया। पूछताछ मेें उन्होने अपना नाम नौशाद पुत्र इकबाल अहमद निवासी मौ. रामपुरी थाना कोतवाली मुज्जफ्फर नगर उ.प्र. हाल निवासी गोल कोठी रायपुर थाना भगवानपुर व सुहेल पुत्र इरफान निवासी मौ. मल्लूपुरा थाना सिविल लाईन मुज्जफ्फरनगर उ.प्र. बताया। बाइक के कागजात मांगे तो वह दिखाने में नाकाम रहे। सख्ती से की गयी पूछताछ में उन्होने उक्त बाइक चोरी का होना कबूल किया। बताया कि हम दोनो अलग—अलग स्थानो से बाइक चुराकर लाते थे तथा सही ग्राहक मिलने पर उसे बेच देते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन अन्य बाइक भी बरामद की है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने चैकिंग के दौरान विनारसी गांव के समीप से अंकुल पुत्र प्रवीन व सादिक पुत्र सैय्याद निवासी ग्राम विनारसी थाना भगवान पुर को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। बहरहाल पुलिस ने चारों बाइक चोरों को न्यायालय में पेश कर जेल भेेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here