फाइनेंस व चोरी के वाहनो को बेचने वाले गैंग का खुलासा, एक गिरफ्तार

0
892

दो करोड़ के ट्रक बरामद, गैंग के सरगना पर कई राज्यों में है लगभग 50 मुकदमें पंजीकृत

उधमसिंहनगर। फाईनेंस व चोरी के वाहनों को बेचने वाले गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग दो करोड़ के वाहन बरामद कर लिये है। गैंग के सरगना सहित अन्य चार साथी फरार है जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीते 19 दिसम्बर को राकेश बाबू पुत्र लाला राम निवासी नानकमत्ता बाजार ने नानकमत्ता थाने पर तहरीर देकर बताया गया कि सितारगंज क्षेत्र के जाबिर अली पुत्र जागीर अली द्वारा उनको एक 18 टायरा ट्रक दिखाकर 15 लाख 20 हजार रुपये में बेचने का सौदा तय किया गया था। बताया कि उसके द्वारा जाबिर को पांच लाख तीस हजार रुपये नगद दिये गये तथा शेष पैसों के लिये लोन हेतु बैंक में सम्पर्क किया और वाहन के कागज मागे तो जाबिर अली इधर—उधर की बात करने लगा और उसके द्वारा पैसे वापस माँगने पर गाली—गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। बताया कि साथ ही इस बात का पता चला कि सितारगंज क्षेत्र में नबाब वारसी उर्फ गुड्डू फटवेल का एक संगठित गिरोह है जो फाइनेंस और चोरी की गाड़ियों को आरटीओ कार्यालय के लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से कागज तैयार कर ऊंचे दामों में बेचता है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर उक्त गैंग की तलाश शुरू कर दी गयी। मामले के खुलासे में जुटी एसओजी टीम को सूचना मिली कि उक्त गैंग के सरगना नवाब वारसी उर्फ गुड्डू फिटवेल का एक गोदाम सितारगंज स्थित भिटौरा नया गांव में है। जिसे उसका बेटा अर्स बारसी उर्फ सोनू के कहने पर अपने मुख्य गुर्गे जाबिर अली पुत्र जगौर शाह निवासी भिटौरा धाना सितारगंज व नरुल हसन पुत्र फैजान निवासी जाम नगर अमरिया जिला पीलीभीत के साथ मिलकर भिटौरा नया गाँव मे वाहनों को ठोकपीटकर कर फर्जी तरीके से तैयार कर बेचते है तथा नबाब वारसी और उसका बेटा सोनू वाहनों के फर्जी कागज तैयार करते हैं। जिस पर एसओजी टीम द्वारा ग्राम भिटौरा नया गाँव स्थित गोदाम में छापेमारी कर जाबिर अलि पुत्र जगीर शाह निवासी भिटौरा को दबोच लिया गया। गोदाम से एसओजी टीम द्वारा पांच ट्रक बरामद किये गये। जिनकी कीमत लगभग दो करोड़ रूपये बतायी जा रही है। इसके अतिरिक्त मौके से दो ट्रकों के कटे हुए इंजन व दो आक्सीजन स्लेण्डर, दो आक्सीजन रेगुलेटर मय काले व लाल रंग का पाईप एक कटर मशीन, चार ब्लेड, एक हथौड़ा एक रिपीटर मशीन नम्बर प्लेट लगाने वाली दो स्प्रे पेन्ट, 8 रेंगवाल व एक रेगवाल मशीन व 6 नम्बर प्लेट बरामद किये गये है। जाबिर अली ने पूछताछ में बताया कि बरामद सभी वाहन फाइनेंस या चोरी के है। जिन्हे गैंग फर्जी कागजातों के माध्यम से बेचता है। गैंग के अन्य सदस्य जिनमें नरूल हसन पुत्र फैजान निवासी पीलीभीत, नबाव वारसी उर्फ गुड्डू फिटबैल पुत्र मौ. यासीन नि. सितारगंज अर्स वारसी उर्फ सोनू पुत्र नबाब वारसी, साजिद पुत्र अब्दुल्ला नि. दुन्का थाना शाही जिला बरेली व इम्त्याज उर्फ छोटा पुत्र निसार अहमद नि. परिवावैश्य थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत शामिल है जिनकी तलाश में छापेमारी की जा री है। पुलिस के अनुसार गैगं के सरगना नबाब वारसी उर्फ गुड्डू फिटवेल के खिलाफ उत्तराखंड के जनपद नैनीताल व ऊधमसिंहनगर के अलावा दिल्ली राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उ.प्र. में वाहन चोरी के करीब मामले दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here