चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, लाखाें का सामान स्वाह

0
461

उधमसिंहनगर। नैनीताल रोड स्थित चार मंजिला इमारत पर अचानक आग लगने से अफरा तफरी फैल गयी। इमारत में निजी बैंक, शराब की दुकान और एक रेस्टोरेंट है। आग लगते ही बिल्डिंग में मौजूद लोग बाहर की ओर भागे, जबकि तीन लोग अन्दर ही फंस गए। सूचना पर दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के साथ ही फंसे हुए तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाला। इस दौरान इमारत के बाहर खड़ीं पांच बाइक—स्कूटी आग की चपेट में आ गई। आग से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को दो घंटे का समय लग गया।
नैनीताल रोड पर 31वीं वाहिनी पीएसी गेट के सामने चार मंजिला इमारत के प्रथम तल में एक शराब की दुकान, इंडसइंड बैंक और दूसरे तल में मसाला टाउन रेस्टोरेंट है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम इमारत के बाहर पीवीसी फाइबर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई और कुछ ही देर मेंं इमारत के बाहर की ओर आग की ऊंची—ऊंची लपटें निकलने लगीं। अफरातरफरी के बीच इमारत में मौजूद सभी लोग बाहर की ओर भागे लेकिन तीन लोग फंस गए। सूचना पर दो वाहन लेकर मौके पर पहुंचे रुद्रपुर फायर स्टेशन के दमकलकर्मियों ने इमारत में फंसे तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाला। आग पर काबू पाने के लिए पंतनगर फायर स्टेशन से भी दो वाहन बुलाने पड़े। लगभग सभी वाहनों को दो—दो चक्कर पानी लाना पड़ा। जब जाकर आग बुझ पाई। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी रही। इमारत में आग लगने से लाखों रूपये का नुकसान बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here