पहाड़ से मैदान तक तबाही ही तबाही

0
6576

  • मरते लोग, दरकते पहाड़, रास्ते बंद, डूबती बस्तियां

ऋषिकेश में बाढ़ जैसे हालात, साधु की मौत
गंगा खतरे के निशान पर, खादर डूबने के कगार पर
गौरीकुंड में एक और शव मिला, 19 अभी भी लापता

देहरादून। राज्य में मानसूनी आपदा ने कहर ढहाया हुआ है। पूरे राज्य में ताबड़तोड़ बारिश का दौर जारी है जिसके कारण पहाड़ से मैदान तक तबाही का मंजर है। बीते कल 6 लोगों की मौत के बाद अभी मौतों का सिलसिला जारी है और लोग मर रहे हैं, पहाड़ दरक रहे है,ं रास्ते बंद हो रहे हैं, नदी—नाले उफान पर हैं, ऋषिकेश में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। सड़कों पर सैलाब है घरों और दुकानों में पानी घुस गया है दीवार गिरने व मलबे में दो साधु दब गए जिनमें से एक की मौत हो गई। हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है जिससे खादर क्षेत्र पर डूबने का खतरा बढ़ गया है।


बीती रात से ऋषिकेश में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। स्वर्गाश्रम के पास एक दीवार गिरने से दो साधु मलबे में दब गए जिनमें से एक की मौत हो गई। निचले क्षेत्रों में जलभराव के कारण सैकड़ों घरों और दुकानों में पानी घुस गया है और लोग पलायन कर रहे हैं। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें बचाव व राहत कार्यों में जुटी है। चंद्रभागा नदी उफान पर है वही गंगा लोगों को डरा रही है। भारी बारिश के कारण हरिपुर गंगा पौड़ी मार्ग बंद हो गया है। ऋषिकेश टिहरी श्रीनगर मार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है हरिद्वार में गंगा का जलस्तर 294 मीटर खतरे के निशान को छू रहा है। भद्रकाली से 3 किलोमीटर पहले ऋषिकेश चंबा मार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। पहाड़ पर भारी बारिश के कारण कई पुल व सड़कें टूटने तथा भूस्खलन से मार्ग बंद होने के कारण लोग परेशान हैं वहीं मैदानी क्षेत्रों में खासकर खादर क्षेत्र में फिर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है जिसके मद्देनजर बाढ़ चौकियों व एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ को अलर्ट रहने को कहा गया है। उधर नैनीताल, हल्द्वानी और काशीपुर के अलावा कोटद्वार में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। गौरीकुंड हादसे का शिकार हुए लोगों में से एक लापता का शव बरामद कर लिया गया है जिसका नाम वीर बहादुर है जबकि 19 लोगों के शवों की तलाश अभी भी जारी है। राज्य में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद स्कूलों की छुटृी कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here