कांग्रेस नेता और सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या

0
2545

नई दिल्ली। पंजाब के मनसा जिले में रविवार को कांग्रेस नेता और सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
सिद्धू मूसेवाला पर कुछ हमलावरों ने तब फायरिंग की जब वह जवाहरके गांव में अपनी जीप में सवार थे. फायरिंग के दौरान उन्हें भी गोली लगी। इसके बाद उन्हें तुंरत मनसा के अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके अलावा उनके दो सहयोगी भी घायल हो गए थे।
मनसा के अस्पताल में दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. पंजाब सरकार की ओर से सिद्धू मूसेवाला समेत करीब 424 लोगों की सुरक्षा व्यवस्था शनिवार को ही हटाई गई थी। उनकी हत्या को लेकर कांग्रेस ने ट्वीट करके संवेदना जताई है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि पंजाब में कांग्रेस के उम्मीदवार रहे और प्रतिभाशाली सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पूरे देश और कांग्रेस को गहरा सदमा लगा है. सिद्धू मूसेवाला का असल नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. वह पंजाबी के प्रमुख गायकों में से एक थे. हालांकि उनके कुछ गानों पर हिंसा भड़काने और बंदूक रखने की संस्कृति को बल देने का भी आरोप लगा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here