सीएम ने अधिकारियों को दिए वनाग्नि रोकने के सख्त निर्देश

0
405

जंगल में आग जलाने वालों पर हो कार्यवाही

देहरादून। उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग के बेकाबू होने पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग के अधिकारियों को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
आज सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग के अधिकारियों से सीधे—सीधे सवाल किया कि अब तक उन्होंने इस वनाग्नि को रोकने के क्या प्रयास किए हैं? और जो प्रयास किए गए हैं क्या उनसे इस आग को रोकने में कोई सफलता मिली है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आग से पूरे प्रदेश के जंगल धधक रहे हैं और वनसंपदा तथा वन्यजीवों व पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है जिसे किसी भी स्थिति में रोकने के प्रयास करें।
उल्लेखनीय है कि अब तक राज्य में वनाग्नि से लगभग 3 हजार हेक्टेयर जंगल जल चुका है तथा 80 लाख से अधिक वन संपदा जलकर खाक हो चुकी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 53 आग लगने की घटनाएं सामने आई है। वन विभाग के पास इस आग को बुझाने के लिए न तो पर्याप्त मैन पावर है और न संसाधन ही मौजूद है। जिसके कारण यह जंगलों की आग बेकाबू होती जा रही है कई स्थानों पर यह आग रिहायशी क्षेत्रों को भी अपनी चपेट में ले चुकी है तथा इससे कई स्कूल जल चुके हैं। चमोली और रुद्रप्रयाग वनाग्नि की घटनाओं से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। बैठक में मौजूद वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी बढ़ती आग की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि जंगलों में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यह आग अपने आप कम लगती है लोगों द्वारा ज्यादा लगाई जाती है। बैठक में मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौजूद रहे। वन विभाग के अधिकारियों ने अब तक की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here