उधमसिंहनगर। दुपहिया वाहन चोरी मामलो का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को चुरायी गयी चार बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना गदरपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान महतोष तिराहे पर बाइक सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम शम्भूराम पुत्र सीताराम निवासी केशवगढ़ कालोनी थाना गदरपुर व अजय कुमार पुत्र विश्राम सिंह निवासी सूरजपुर थाना गदरपुर बताया। बाइक के सम्बन्ध में पूछने पर उन्होने उसे उन्होने चोरी का होना कबूल करते हुए बताया कि हम दोनो द्वारा यह मोटर साईकिल दो चार दिन पहले गदरपुर से चोरी की गयी थी। साथ ही बताया कि इसके अतिरिक्त हमने तीन और बाइक गदरपुर व गदरपुर से बाहर से चोरी की है जिन्हे हमने भाखड़ा पुल से आगे भटृे के पास झाड़ियो में छुपाया गया है। पुलिस ने उनकी निशानदेेेेेेेेेेेेेेेेेही पर चोरी की तीन अन्य बाइक भी बरामद कर ली है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।