मुख्यमंत्री धामी ने खुद संभाली यात्रा की कमान, बड़कोट पहुंचे

0
135

  • जबरदस्त चेकिंग से यात्री परेशान
  • बिना रजिस्ट्रेशन जाने वालों पर पूरी तरह से रोक
  • दो टूर ऑपरेटरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
  • जांच के कारण रुद्रप्रयाग में पांच किमी लंबा जाम

देहरादून। चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए अब खुद मुख्यमंत्री मैदान में उतर गए हैं। बीते कल उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को खुद फील्ड में जाने और बिना रजिस्ट्रेशन किसी भी यात्री को यात्रा पर न जाने देने के सख्त निर्देश दिए थे। आज हालात का जायजा लेने सीएम खुद बड़कोट यात्रियों के बीच पहुंचे और उनसे बातचीत की, वह दुकानदार और होटल व्यवसाययों से भी मिले।
धामों में क्षमता से अधिक यात्री न पहुंच पाए इसके लिए आज से जबरदस्त चेकिंग अभियान सभी चेक पोस्टों पर चलाए जा रहा है। बिना रजिस्ट्रेशन और बिना फिटनेस के साथ आने वाली यात्रियों व वाहनों को वापस भेजा जा रहा है। दून कूल्हान चेकपोस्ट पर आज बाहर से आने वाले ऐसे 10 वाहनों को आरटीओ विभाग के कर्मचारियों ने वापस लौटा दिया जिनके कागज वैध नहीं थे। वहीं सैकड़ो की संख्या में उन यात्रियों को वापस लौटाया गया जिनके ट्रप कार्ड और स्लॉट अलाट अग्रिम तरीकों के थे और वह पहले ही यात्रा पर आ गए थे।
उधर उत्तरकाशी में चेकिंग के दौरान दो बसों को रोका गया जिनमें 80 यात्री सवार थे और वह हरिद्वार से यात्रा पर आये थे इन दोनों बसों के बारकोड चेक किए गए तो वह फर्जी पाए गए। यात्रियों से पूछताछ में पता चला कि दो टूर ऑपरेटर्स ने उनकी यात्रा के लिए बस उपलब्ध कराई थी। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं रुद्रप्रयाग पुलिस और प्रशासन द्वारा सभी यात्री वाहनों व यात्रियों के रजिस्ट्रेशन व कागजात की गहन चेकिंग की जा रही है जिसके कारण यहां 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।
उधर मुख्यमंत्री ने आज बड़कोट में जाकर खुद यात्रा का हाल जाना। यात्रियों व व्यवसायियों से वार्ता की और उन्हें एक—दो दिन में सभी हालात सामान्य होने का भरोसा दिलाया है। आज गंगोत्री हुआ यमुनोत्री धर्मों में 8 से 10 हजार के बीच यात्री पहुंचने की खबर है। सीएम का कहना है की हालत सामान्य होने तक वीआईपी दर्शनों पर लोग रोक लगी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here