शिवलिंग पर खून चढाने का मामलाः हिन्दू संगठन में उबाल, कोतवाली पहुंच कर की नारेबाजी

0
375

हरिद्वार। रूड़की कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव में महादेव मंदिर के शिवलिंग पर दूसरे समुदाय के युवक के खून चढ़ाने का मामला तूल पकड़ रहा है। इस मामले में आज हिन्दू संगठन के लोग कोतवाली पहुचे और नारेबाजी करते हुए गिरफ्तार किये गये आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि बीते शनिवार की शाम समुदाय विशेष के युवक को जौरासी गांव के लोगो ने मंदिर से निकलते हुए पकड़ा था। मन्दिर के अन्दर शिवलिंग पर खून लगा हुआ मिला था। जिससे लोग आक्रोशित हो गये और मुस्लिम युवक पर खून चढ़ाने का आरोप लगाने लगे। पकड़े गये युवक के हाथ मे पुराने जख्म का खून रिस रहा था और यही खून शिवलिंग पर लगाने की आशंका जताई जा रही थी। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन घटना की खबर सुनते ही हिन्दु संगठन आक्रोशित हो गये और उन्होने आज सिविल लाइन कोतवाली पहुंच कर नारेबाजी करते हुए आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही बढ़ रहे गोकसी के मामलो को लेकर चिंता जताई। क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की मांग भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here