कार गंगा में समाई, चार लापता

0
379

मेरठ के रहने वाले थे सभी यात्री
गोताखोर भी तलाशने में रहे नाकाम

टिहरी। आज सुबह सात बजे के आसपास ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर गंगा नदी में जा गिरी। जिसको लाख कोशिशों के बाद भी गोताखोर नहीं तलाश सके। कार में 4 लोग सवार थे जो केदारनाथ दर्शन के बाद आज वापस जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना काडियाल गांव के पास हुई जब अनियंत्रित होकर एक आल्टो कार उफनती गंगा में जा गिरी प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को दुर्घटना स्थल से एक कार की नंबर प्लेट जिसका नंबर यूपी 15एडी—2158 था, तथा दो मोबाइल और एक कैरी बैग बरामद हुआ। दुर्घटना स्थल पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कार को तलाशने की कोशिश की तथा गहरे पानी में समाई कार को तलाशने के लिए डीप डंपिंग टीम को भी पानी में उतारा गया लेकिन दोपहर तीन बजे तक कार और इसमें सवार लोगों का कोई अता पता नहीं चल सका।
पुलिस ने मौके से मिली नंबर प्लेट और आधार कार्ड आईडी के आधार पर कार स्वामी से बात की तो पता चला कि यह कार मेरठ निवासी नवनीत शर्मा की है जिसे उसके चाचा लेकर गए हुए हैं। दुर्घटना स्थल से मिली अन्य जानकारी से दोपहर बाद यह पता चल सका कि कार में चार लोग थे जो मेरठ से केदारनाथ यात्रा पर आये थे। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के समय जो लोग कार में सवार थे उनके नाम पंकज शर्मा पुत्र ओमप्रकाश गुलवीर जैन पुत्र दर्शन लाल जैन नितिन पुत्र राजेश सभी शास्त्री नगर मेरठ निवासी तथा हर्ष गुर्जर उर्फ संजय निवासी मेरठ बताए गए हैं। पुलिस द्वारा इन सभी लोगों के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है तथा उनके जल्द ऋषिकेश पहुंचने की बात कही गई है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है और न ही बचाव व राहत कार्य में लगी टीमों को अभी तक कार और लापता लोगों को तलाशने में कोई सफलता मिल सकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मानसून काल में यात्रियों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here